Latest News

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव मे महाशिवरात्री पर लगेगा 7 दिवसीय मेला, प्रशासनिक अधिकारियो ने लिया व्यवस्थाओ का जायजा

प्रदीप जैन February 17, 2023, 4:59 pm Technology

सिंगोली। तहसील क्षैत्र के समीपस्थ लगे राजस्थान भीलवाड़ा जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव मे प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 7 दिवसीय भव्य मेला लगेगा। मिली जानकारी के अनुसार मेला दिनांक 18 फरवरी से आरंभ होकर सात दिनो तक चलेगा। महाशिवरात्रि पर्व एवं भव्य मेले के आयोजन को लेकर बिजौलिया एसडीएम सीमा तिवारी एवं डीएसपी कीर्तिसिंह व्यवस्थाओ का जायजा लेने गुरूवार को तिलस्वां पहुंचे और पंचायत कार्यालय पर सरपंच ओर पंचो सहित आयोजन कर्ताओ मंदिर कमेटी के प्रमुख लोगो की आवश्यक बैठक लेकर दिशानिर्देश दिए प्रशासनिक अधिकारीयो ने मंदिर परिसर ओर मेले प्रांगण का निरिक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओ के लिए चाक चौबंद रहने की बात कही। भोले के दरबार मे हाजरी लगाने लाखो की संख्या मे आते हे

श्रृद्धालु :-

प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर मालवा मेवाड़ ओर हाड़ोती सहित देश के कोने कोने से लाखो की संख्या मे भक्त गण भोले के दरबार मे हाजरी लगाने आते है। भोले के दरबार की मिट्टी लगाने और यहां के कुण्ड मे स्नान मात्र से दुर होता हे

कोढ़ रोग :-

प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव की मिट्टी व जल से होता असाध्य रोगो का इलाज, यहां की मिट्टी लगाने और कुण्ड मे स्नान करने मात्र से असाध्य रोगो का इलाज होता है, वही सैकड़ो रोगी रोज लगाते हे भोले के दरबार मे हाजरी और मिटाते हे अपने असाध्य को मिटाते है।

Related Post