नीमच में 76.22 लाख लागत के संजीवनी क्‍लीनिक का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

Neemuch Headlines February 16, 2023, 8:42 pm Technology

नीमच। नीमच विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्राएं अनवरत जारी है। इन यात्राओं में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।विकास यात्रा में विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जा रहा है।विकास यात्रा के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने इंदिरा नगर में कहा, कि मोदी जी द्वारा चलाई गई जन हितेषी योजनाएं घर घर पहुंच रही हैं। नगर एवं गांव के विकास में ये योजनाएं अहम साबित हो रही है। विकास यात्राओं से योजनाओं को जनमानस के बीच पहुंचाया जा रहा है। संसदीय क्षेत्र का नीमच ऐसा शहर है, जिसमे दो केंद्रीय विद्यालय है, केंद्र द्वारा नीमच की नगरपालिका को 5 से 6 साल में 175 करोड़ से अधिक राशि विकास के लिए दी है। विकास यात्रा में गुरुवार को विधायक दिलीपसिंह परिहार ने कहा, कि विकास यात्रा उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे।

योजनाओं के तहत मकान, फसल बीमा, पीएम सम्मान निधि, जाति प्रमाण पत्र, भू-अभिलेख शुद्धिकरण, आयुष्मान-आधार कार्ड, स्वामित्व योजना, रोजगार के लिए ऋण सहित अन्य प्रकरण शामिल हैं। विकास यात्रा में लोगों की समस्याएं दूर की जा रही है, स्वच्छता और नशा मुक्ति के लिए भी लोगों को संकल्प दिलाया जा रहा है। गुरुवार को विकासयात्रा भगवानपुरा चौराहे से प्रारंभ हुई। तदपश्‍चात इंदिरा नगर मेन रोड, दीनदयाल वाटिका, महाराणा प्रताप चौक चौराहा ग्वालटोली, ग्वालटोली चौराहा गाडी लोहार बस्ती, श्रीकृष्ण मंदिर ग्वालटोली, स्कीम नं. 36 ए एवं बी पहुंची। विधायक परिहार ने विकास यात्रा के दौरान ग्वालटोली चौराहा गाडी लोहार बस्ती में 76.22 लाख की लागत से मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनक का भूमि पूजन किया एवं नुक्कड सभा को सम्‍बोधित किया।

स्कीम नं. 36 ए में 62.79 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य का लोकार्पण किया गया। स्कीम नं. 36 बी में 12.29 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया । स्कीम नं 34 में 48.84 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर पवन पाटीदार, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना परमाल,श्रीमती मीना जायसवाल, सर्व योगेश जैन, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन पप्पू, संतोष चौपडा, सत्यनारायण गोयल, हेमंत हरित, महेंद्र भटनागर, आदित्य मालू, जनपद सदस्य रतनलाल मालावत, वासुदेव मेघवाल, एमडीएम डॉ.ममता खेडे, नगरपालिका सीएमओ श्रीमती गरिमा पाटीदार, श्रीमतीहेमलता धाकड, जनभागीदारी अध्यक्ष श्री विश्वदेव शर्मा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्‍या में वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Post