जिले की ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी को स्व -रोजगार शिविरों का आयोजन

NEEMUCH HEADLINES February 16, 2023, 6:02 pm Technology

नीमच! अनुसूचित जनजाति वित्तु एवं विकास निगम भोपाल द्वारा आदिवासी वर्ग के लिए भगवान बिरसामुण्डाज स्वणरोजगार योजना, टंट्या मामा अर्थिक कल्याेण योजना तहत स्वग-रोजगार स्थाजपित करने हेतु शासन की सर्वोच्चा प्राथमिकता एवं महत्वाीकांक्षी योजना है।

जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकाधिक बेरोजगार युवक युवतियों को स्वचयं का उद्यम स्था पित करने के लिए ऋण उपलब्धध हो सके, इस उद्देश्यम से जिले में स्वक-रोजगार शिविरों का आयोजन ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।

विकासखण्डय जावद ग्राम पंचायत मोडी, बावलनई, मडावदा, केलूखेडा, दमोदरपुरा, अथवा बुजुर्ग, एवं विकासखण्डो मनासा की ग्राम पंचायत मजिरिया, जालीनेर, अमरपुर, बर्डिया जागीर, खडावदा, ग्राम पंचायत भवन में 17 फरवरी 2023 को प्रात:11 से 3 बजे तक स्वल-रोजगार शिविरों का आयोजन किया गया है। शिविरों में छात्रावास अधीक्षकों को तैनात किया गया है।

Related Post