अंतर बटालियन (परिचालनिक) क्यू.ए.टी. प्रतियोगिता-ं2023 का समापन, ये टीम रही विजेता

NEEMUCH HEADLINES February 15, 2023, 9:59 pm Technology

नीमच! ग्रुप केन्द्र, केरिपुबल, नीमच के तत्वाधान में, अंतर बटालियन (परिचालनिक) क्यू.ए.टी. प्रतियोगिता-ं2023 का आयोजन दिनांक 13/02/2023 से 15/02/2023 तक किया गया। जिसमें 01, 41, 123 एवं 148 बटालियनों के चुने हुए कमाण्डों की कुल 04 टीमों ने हिस्सा लेकर अपनी काबलियत के जौहर दिखाए।

इस अवसर पर ग्रुप केंद्र नीमच के मैन्स क्लब में आयोजित भव्य समारोह में रेंज कार्यालय, नीमच के डी.आई.जी. राम कृष्ण मुख्य अतिथि रहे, जिनके कर-ंकमलों से इस प्रतियोगिता का विधिवत समापन दिनांक 15/02/23 को सायं 05 बजे किया गया। प्रतियोगिता में कुल-04 प्रकार की पृथक-ंपृथक स्पर्धाओं में कुल प्राप्त अंकों के आधार पर, 123 बटालियन प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता तथा 148 बटालियन द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता घोषित किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राम कृष्ण उप महानिरीक्षक एवं राजेश कुमार सिंह, कमांडेंट, ग्रुप केंद्र नीमच ने विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया।

राम कृष्ण ने सभी खिलाड़ियों को खेल-ंभावना एवं अनुशासन से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी और पेश टीमों को भविष्य में और सुद़-सजय़ तैयारी के साथ प्रदर्शन करने का संकल्प लेने की हिदायत दी। इस अवसर पर ग्रुप केन्द्र नीमच राजपत्रित अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण एवं जवान भारी संख्या में मौजूद थे।

Related Post