Latest News

सीआरपीएफ नीमच में ‘‘हार्ट अटैक’’ से बचाव हेतु जागरूकता पर सेमीनार का आयोजन हुआ

NEEMUCH HEADLINES February 15, 2023, 9:48 pm Technology

नीमच! संयुक्त अस्पताल, सीआरपीएफ, नीमच के तत्वाधान में ग्रुप केंद्र के मैन्स क्लब में आज प्रातः 11:30 बजे ‘हार्ट अटैक‘ से बचाव हेतु जागरूकता उत्पन्न करने के संबंध में सेमीनार का आयोजन किया गया।

संयुक्त अस्पताल, सी.आर.पी.एफ., नीमच द्वारा उक्त विशय पर व्याख्यान देने हेतु जी.एच.बी. अमेरिकन हाॅस्पिटल, उदयपुर के ह़दयरोग विषेशज्ञ डाॅ. हितेष यादव को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने वर्तमान में हर्ट अटैक के लगातार ब-सजय़ते खतरों के लिए उत्तरदायी कारकों व बचाव हेतु उपायों पर बहुउपयोगी जानकारी प्रस्तुत की।

उन्होंने असंयमित जीवन षैली, खानपान की खराब आदतें, षारीरिक क्रियाकलाप का अभाव व मानसिक तनाव को ह़दयघात के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार माना तथा हार्ट अटैक आने पर इमरजेंसी में तत्काल सीपीआर की कार्रवाई करने पर जोर दिया ताकि ह्दयाघात से होने वाली मृत्युदर को कम किया जा सके।

इस अवसर पर संयुक्त अस्ताल के डी.आई.जी.(मेडिकल) डाॅ.पी.एन.सोलंकी, ग्रुप केंद्र नीमच के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह एवं कैम्पस में स्थित सभी संस्थानों के अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान मौजूद रहे।

Related Post