भोलेनाथ के चमत्कार से गठान ने लिया मिटटी का रूप, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के अनुरूप महिला ने की भोलेनाथ की भक्ति

रामेश्वर नागदा February 15, 2023, 9:07 pm Technology

नीमच। अदभूत, अकल्पनीय चमत्कार गांव चोकानखेडा तहसील जावद जिला नीमच में देखा गया। जहा गांव चोकानखेडा में रहने वाली महिला कन्या बाई पति बाबुलाल अहीर उम्र 50 वर्ष (लगभग) के 4 वर्षो से हाथ के नीचे गठान हो रही थी, जिसका निरन्तर ईलाज करवाया जा रहा था एवं दवाई गोली का गठान पर कोई असर नही हो रहा था, डॉ द्वारा बोला गया यह ओपरेशन से ही निकालना पडेगी, इसके अलावा इसका कोई ईलाज नही है।

आपरेशन की खबर से महिला अत्यंत चिंतीत हो गई महिला द्वारा निरंतर भगवान की पुजा पाठ भी की जाती है एवं टी.वी. के अंदर 6 माह पुर्व सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का श्रवण महिला द्वारा किया जा रहा था, प्रदीप मिश्रा द्वारा बताया गया की आपको निरन्तर 5-10 मीनिट आधा घण्टा जितना आप श्रद्वालु समय दे सकते उतना समय देकर निरन्तर शिवमहापुराण की कथा का श्रवण करे सुबह महादेव को जल चढाकर चरणाम्रत अपने शरीर में जहॉ बिमारी हो वहा लगाये साथ ही चरणाम्रत का सेवन करे। बस फिर क्या था महिला द्वारा गोली दवाई पुरी तरह से बंद कर 6 माह से निरन्तर टी.वी. पर प्रदीप मिश्रा की कथा का श्रवण किया जा रहा था एवं चरणाम्रत का सेवन कर अपनी गठान पर लगाया जा रहा था, 6 माह पश्चात महादेव का चमत्कार आप देखिये महिला सुबह 10 बजे स्नान कर रही थी गठान मे हल्का दर्द हुआ और क्या था गठान फुट कर मिटटी मे तब्‍दिल हो गई, गठान को जितना दबाया उसमे से मिटटी निकलकर गिरने लगी, ओर पुरी गठान मिटटी के रूप में बाहर निकल गई ।

यह दृश्य उनकी बहू चंचल द्वारा देख गया आज महिला पुरी तरह से स्वस्थ है ओर गठान भी पुरी तरह से सही हो गई है। कहते है भक्ति में शक्ति होती है ओर उसी का रूप आज यहा देखा गया। डॉ द्वारा जिस गठान के लिए बोला जा रहा था कि बिना ओपरेशन के गठान सही होना संभव नही है वही गठान भोलेनाथ के चमत्कार से बिना ओपरेशन के पुरी तरह से सही हो गई है।

Related Post