सीआरपीएफ नीमच ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद शुरवीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Neemuch Headlines February 14, 2023, 8:06 pm Technology

नीमच। ग्रुप केन्द्र नीमच के तत्वाधान में, सी.आर.पी.एफ. कैम्पस में पुलवामा के षहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। हमें विदित है कि आज ही के दिन दिनांक 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी संगठन ‘‘जैश-ए-मोहम्मद‘‘ के आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में सीआरपीएफ की काॅनवाई पर कायराना आत्मघाती हमला किया जिसमें सीआरपीएफ के 40 वीर जवानों ने अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था।

पुलवामा में शहीद हुए हमारे अमर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज सांय 1800 बजे ग्रुप केंद्र, नीमच के शापिंग काॅम्पलेक्स से शहीद स्मारक, त्रिगंजा पार्क तक कैन्डल मार्च निकाला गया जिसमें राम कृष्ण, उप महानिरीक्षक, रेंज कार्यालय, सीआरपीएफ नीमच, ब्रिगेडियर अनमोल सूद, वीएसएम, डीआईजी आर.टी.सी., नीमच, ग्रुप केंद्र एवं कैम्पस स्थित अन्य सभी संस्थानों से पधारे वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण, जवानों तथा उनके परिजनों ने जोष एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर त्रिगंजा पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर अमर शहीद शुरवीरों की पुण्य स्मृति में श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्वक याद किया गया। तदोपरांत सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर परब्रह़म परमेष्वर से दिवंगत पुणात्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की । अंत में ’’भारत माता की जय, सी.आर.पी.एफ. सदा अजेय’’ के नारों से पूरा कैम्प देश प्रेम के माहौल से ओत-प्रोत दिखाई दिया।

इस अवसर पर श्री राम कृष्ण, उप महानिरीक्षक, रेंज कार्यालय, नीमच, ब्रिगेडियर अनमोल सूद, वीएसएम, डीआईजी आर.टी.सी. नीमच, के साथ-साथ ग्रुप केंद्र सहित स्टेशन स्थित सभी संस्थानों के कमांडेंट, अन्य सभी वरिश्ठ अधिकारीगणों, अधिनस्थ अधिकारीगणों, जवानों ने भारी संख्या में भाग लिया।

इसके साथ-साथ अधिकारियों एवं जवानों के परिजनों ने भी पूर्ण श्रद्धा के साथ भाग लेकर शहीदों को अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट कीं।

Related Post