Latest News

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर दुल्हन की तरह सजने लगा नगर, शाही सवारी को लेकर जोर शोर से चल रही तैय्यारिया, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा और सीआरपीएफ का बेन्ड रहेगे मुख्य आकर्षण का केंद्र

प्रदीप जैन February 13, 2023, 2:25 pm Technology

सिंगोली। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर निकलने वाली शाहीसवारी को लेकर आयोजन कर्ताओ और नगर वासियो द्वारा जबरदस्त तैय्यारिया की जा रही है। नगर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जगह जगह बेनर पोस्टर और फर्रिया लगा कर साज सज्जा का काम जोरो से चल रहा है।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि पर्व पर शिव पार्वती विवाह का भव्य आयोजन आयोजित होगा विवाह को लेकर सभी रस्मे धुमधाम से पुरी की जाएगी जिसमे दिनांक 14 फरवरी को चाक ड़ोरड़ा दिनांक15 फरवरी को मेंहदी एवं मंगल गीत दिनांक 16 फरवरी को हल्दी एवं मंगल गीत दिनांक 17 फरवरी को मंगल कलश दिनांक 18 फरवरी को शुभ विवाह दिनांक 19 फरवरी को बधावा का कार्यक्रम रहेगा।

भूतभावन भूतेश्वर नाथ निकलेगे शाही सवारी के साथ नगर भ्रमण पर :-

ज्ञात रहे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर भूतभावन भूतेश्वरनाथ भूतेश्वर महादेव मंदिर से प्रातः 11 बजे अपने लाव लस्कर अघोरी पार्टी, भस्म रमय्या पार्टी, मस्का बेन्ड, जिले का मशहूर बेन्ड, बड़े डीजे, छोटे डीजे, 51 ढ़ोल, लेजम पार्टी, शाही बग्गी,बजरंग व्यायाम के अखाड़े, हाथी, घोड़े, ओर हजारो की संख्या मे बरातियो के साथ निकलेगे जो नगर के प्रमुख मार्ग चौधरी मोहल्ला, अहिंसापथ,बापु बाजार, विवेकानंद बाजार, पुराना बस स्टैंड, तिलस्वां चौराहा, पेट्रोल पंप चौराहे होते हुए रात 10 बजे नंदिश्वर महादेव पहुंचेगे।

सजेगा विवाह मंडप और भव्य श्याम दरबार :-

शाही सवारी के दिन शिव पार्वती विवाह को लेकर तहसील कार्यालय के बाहर स्थित शिव मंदिर पर विशाल विवाह मंडप सजेगा जहां शिव पार्वती विवाह विधि-विधान के साथ सम्पन्न होगा साथ ही भक्तो द्वारा भव्य श्याम दरबार भी सजाया जाएगा।

मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहेगे हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा एवं सीआरपीएफ का बेन्ड :-

इस वर्ष शाही सवारी को लेकर आयोजको ने नवाचार करते हुए शाही सवारी के दौरान भक्तो एव शिव बरातियो के स्वागत के लिए हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा एवं सीआरपीएफ का विशेष बेन्ड बुलाया जो कार्यक्रम के दौरान मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगे।

शाही सवारी मे नगर सहित आसपास एवं दुर दराज के लोग लेते हे भाग :-

नगर मे निकलने वाली शाही सवारी मे नगर व आसपास के गांवो के अलावा दुर दराज के बेंगू, चित्तोडगढ, भीलवाड़ा, बिगोद, मांडलगढ़, बिजोलियां, डाबी, कोटा, रावतभाटा, भैसरोड़गढ, नीमच, जावद, मंदसौर, सहित अनेक स्थानो के भक्त भाग लेकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते है।

अनेक राजनेता और अधिकारीगण लेगे भाग :-

शाही सवारी मे जिले के अनेक राजनेता एवं अधिकारीगण भाग लेकर भूत भावन भूतेश्वर नाथ के दर्शनो का लाभ लेते हुए व्यवस्थाओ पर रखेगें नजर।

Related Post