नीमच। नीमच जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में शनिवार को जावद क्षेत्र के नगर परिषद डीकेन में विकास यात्रा आयोजित की गई।
एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकास यात्रा के दौरान डीकेन में राम धुन प्रभात फेरी में शामिल होकर बड़ा मंदिर हनुमान चौक पर चौपाल पर उपस्थित जनों से चर्चा की और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में भी विस्तार से बताया। मंत्री सखलेचा के नेतृत्व में विकास यात्रा ने विकास रथ के साथ डीकेन के सभी वार्डों का भ्रमण किया।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में डिकेन के नगरवासी उपस्थित थे।