Latest News

दडोली से आम्‍बा तक की 3.50 करोड की सडक का कार्य स्‍वीकृत हो गया है। सखलेचा

Neemuch Headlines February 11, 2023, 7:54 pm Technology

नीमच। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा शनिवार को जावद क्षेत्र के ग्राम दडोली में विकास यात्रा के साथ पहुंचे। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सखलेचा ने कहा,कि दडोली से आम्‍बा माता तक की 3.50 करोड लागत की सडक निर्माण का कार्य स्‍वीकृत हो गया है। शीघ्र ही इस सडक का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। इससे क्षेत्रवासियों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी। मंत्री सखलेचा ने दडोली में 133.45 लाख की जल जीवन मिशन तहत जल प्रदाय योजना, 7.16 लाख के चेकडेम निर्माणएवं 5.26 लाख के सेग्रीकेशन शेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया और 9.50 लाख के आंगनवाडी भवन एवं 3.43 लाख के दुधतलाई स्‍वच्‍छता परिसर का भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर मंत्री सखलेचा ने कहा, कि स्‍वामित्‍व योजना के तहत दडोली के 468 एवं आम्‍बा के 145 हितग्राहियों को मकान निर्माण के लिए भू-अधिकार के पत्र प्रदान किए जाऐंगे। उन्‍होने कहा,कि मुख्‍यमंत्री भू-अधिकार योजना के तहत आवासहीन 10 मार्च तक आवेदन प्रस्‍तुत कर दे। कार्यक्रम को अशोक विक्रम सोनी, जनपद अध्‍यक्ष श्री गोपाल चारणने भी सम्‍बोधित किया। सरपंच प्रवीण नागोरी ने स्‍वागत उद्बबोधन में दडोली में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग भी की।

जावद क्षेत्र में एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के नेतृत्‍व में शनिवार को विकास यात्रा डीकेन से प्रारंभ होकर सभी वार्डो का भ्रमण कर, भगवानपुरा, रामनगर, सुठोली, लापिया, लक्ष्‍मीपुरा, रूपाहेलीएवं दडोली पहुची। जहां से झीरमीर, मांडा, जनकपुर, कुंडला, भोजपुरा होते हुए शाम को विकास यात्रा ने निलिया पहुंचकर, रात्रि विश्राम किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष श्रीमती जानीबाई शंभुलाल धाकड, जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती मंजुबाई मांगीलाल भील, जनपद सदस्‍य श्रीमती संगीता बाई, जशवंत बंजारा, सतीश व्‍यास, सुरेंद्र खीचासहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, व अन्‍य अधिकारीगण तथा बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post