Latest News

केबिनेट मंत्री सखलेचा के मुख्य आतिथ्य मे रतनगढ़ मे निकलेगी विकास यात्रा, 03 करोड के निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं भुमि पुजन

Neemuch Headlines February 8, 2023, 9:11 pm Technology

रतनगढ़। नगर परिषद रतनगढ़ मे शासन के निर्देशानुसार दिनांक 09.02.2023 को ओमप्रकाश सखलेचा, ’’केबिनेट मंत्री’’ सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी म.प्र. शासन के मुख्य आतिथ्य मे विकास यात्रा का आयोजन होगा जिसमे आमंत्रित अतिथी सुधीर गुप्ता, सांसद नीमच मन्दसौर क्षैत्र, गोपाल चारण, अध्यक्ष जनपद पंचायत जावद, श्रीमति जानीबाई शंभुलाल धाकड, उपाध्यक्ष जिला पंचायत नीमच, अशौक सोनी (विक्रम), भाजपा. महामंत्री जिला नीमच, जसवंत जी बंजारा, भा.ज.पा. मण्डल ’’अध्यक्ष’’ रतनगढ जगदीशचंद्र लढ़ा, पूर्व अध्यक्ष न.प.रतनगढ़, सुरेश मंडोवरा, वरिष्ठ भाजपा.नेता रतनगढ़, पिंकेश जी मंडोवरा, भाजपा. मंडल महामंत्री रतनगढ़, श्री नन्दलाल जी भांबी, भाजपा. मंडल महामंत्री रतनगढ़ के आतिथ्य मे रतनगढ़ मे चहुमुखी विकास यात्रा का भव्य आयोजन होगा।

उक्त जानकारी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर, श्रीमती किरणबाला- शिवनन्दन छीपा उपाध्यक्ष, एवं गिरीश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि, केबिनेट मंत्री द्वारा नगर मे चौपाल के दौरान नगर वासियों से चहुमुखी विकास के संबंध मे प्रमुख सुझाव एवं समस्याओं के निराकरण करने के साथ ही दोपहर 01ः30 बजे सब्जीमंडी परिसर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर के पास विशाल आम जनसभा का आयोजन होगा जिसमे निकाय की आयवृद्धी हेतु दुकानों का भुमि पुजन, वार्ड क्र. 01 सी.सी.रोड, वार्ड क्र. 02 गोरेश्वर नाले के पास, वार्ड क्र. 03 बोहरा गली, वार्ड क्र. 04 मंडोवरा गली, वार्ड क्र. 05 गुन्दीखेडा, वार्ड क्र. 06 मेमोरियल स्कुल गली, वार्ड क्र. 09 छीपा गली, वार्ड क्र. 10 देवनारायण मंदिर के पास, वार्ड क्र. 11 कोली समाज सराय के पास गली, वार्ड क्र. 13 नगर परिषद कार्यालय के पास गली सहित नगर के विभिन्न वार्डो मे सी.सी.रोड निर्माण कार्य का भुमि पुजन एवं मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना-तृतीय चरण अन्तर्गत नगर परिषद रतनगढ वार्ड क्र. 14 नवीन बस स्टेण्ड पर आर.सी.सी.रोड एवं नाली निर्माण कार्य एव वार्ड क्र. 14 बस स्टेण्ड पर निर्मित आर.सी.सी. दिवाल निर्माण कार्य का लोकार्पण किया जाएगा।

विकास यात्रा को भव्य बनाने हेतु नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सभापति श्री राजेन्द्र मुन्दड़ा, श्रीमती गायत्री-दीपक व्यास, श्रीमती रतनबाई-गोपाल राठौर, श्रीमती पारस कुंवर-रघुनाथ सिंह एवं श्रीमती सईदा बी-असलम खॉन, श्री लक्ष्मीनारायण सोलंकी, श्रीमति पुजा श्यामपुष्प पाराशर, श्री हसमुख सोनी, श्रीमती पिंकी-बलवन्त वर्मा, श्रीमती रेखा-गोतम बैरागी, श्री मनोहरलाल सोनी, श्रीमती हंसा-हरिश कुमार माली, ने नगर के सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया कि, विकास यात्रा मे सम्मिलित होकर कार्यकृम को सफल बनावे, एवं नगर का चहुमुखी विकास मे सहयोग करें।

Related Post