Latest News

आप का सक्रिय कार्यकर्ताओं का चुनावी प्रशिक्षण संपन्न

Neemuch Headlines February 8, 2023, 12:14 pm Technology

नीमच। आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने जा रहे 2023 के चुनाव में पुरे दमखम से 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है, जिसकी प्रगति भी अब दिखाई देने लगी है और आप सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर अपने सक्रिय कार्यकर्ताओ को चुनावी प्रक्षिशण दे रही है। जिसके लिए केंद्रीय साथी प्रत्येक विधानसभा में जाकर प्रक्षिक्षण दे रहे है ताकि पुरे मध्य्प्रसेश में संघठन के नवनिर्माण के साथ ही चुनावी माहौल बनाया जा सके। ऐसा ही एक प्रक्षिशण शिविर नीमच विधानसभा के सक्रिय साथियो के लिए महू रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित किया गया जिसमे दिल्ली से पधारे सूरज वर्मा एवं नवीन कुमार अग्रवाल ने आप साथियो को संगठन निर्माण करते हुए प्रत्येक गांव ,प्रत्येक पोलिंग बूथ पर समितियां बनाने एवं चुनाव संबंधी प्रक्षिशण दिया। प्रक्षिशण के दौरान आप साथियो के मोबाइल पर एक एप डाउनलोड करवाकर सदस्य्ता अभियान का शुभारम्भ किया गया। आप साथियो को निर्देश दिया गया की आप का प्रत्येक साथी समयदान देते हुए गांव की चौपाल तक पहुंचकर सदस्यता अभियान चलाये और अधिक से अधिक लोगो को आप की विचारधारा को समझाकर पार्टी से जोड़े।

साथ ही इस अवसर पर पार्टी द्वारा जारी झंडा अभियान के अंतर्गत सक्रिय साथियो के घरों संस्थाओं पर एक एक झंडा लगाने का भी विधिवत शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण शिविर में आप के अशोक सागर, बालचंद वर्मा , नरेंद्र पाटीदार, विशाल नागदा, सुनील नागदा, लविश कनौजिया, सुल्ताना बी, गुड्डी बाई, बंसीलाल ऐरेन, हामिद भाई, कंवरलाल गायरी, बाबूलाल गायरी, जाकिर बांगर, हैदर अली, कंवरलाल गुर्जर, प्रकाश मेघवाल, उडेलाल चौहान, किशनलाल सोलंकी, अभिषेक नायक, देवीलाल सुनिया, शांतिलाल नायक, ओमप्रकाश पाटीदार मोहनलाल धानुक, पी के हुसैन एवं अन्य आप साथीगणो ने प्रशिक्षण में सहभागिता दर्ज करवाकर प्रदेश में आप पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।

Related Post