Latest News

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा का विशेष शिविर गोद ग्राम शेषपुर में प्रारंभ

मंगल गोस्वामी February 8, 2023, 12:08 pm Technology

मनासा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा का विशेष शिविर (07-13 फरवरी) गोद ग्राम शेषपुर में संस्था प्राचार्य डॉ. अनिल जैन की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल जैन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरूण कुमार चौरसिया द्वारा स्वामी विवेकानंद, माँ सरस्वती की प्रतिमा पर रोली तिलक लगाकर किया गया।

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए डॉ अनिल जैन ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के लिए निरंतर समाज सेवा का कार्य करते रहें और प्रो. मुकेश मालवीय , प्रो.आशा पटेल ,आशीष द्विवेदी, ने शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमेशा युवाओ को सेवा के साथ समाज से जोड़ती है और व्यक्तित्व का विकास करती है।

कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक मनोज राव ने किया एवं आभार प्रदर्शन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण कुमार चौरसिया ने किया।

Related Post