Latest News

रतनगढ़ में विकास यात्रा का हुआ शुभारंभ, चौराहे पर चौपाल लगाकर शासन की योजनाओं के बारे में दी जानकारी

निर्मल मूंदड़ा February 5, 2023, 9:11 pm Technology

रतनगढ़। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पूरे मध्यप्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में एवं जावद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा जी के मार्गदर्शन में रविवार सुबह 11:00 बजे नगर परिषद रतनगढ़ मे विकास यात्रा का शासकीय कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कुल से शुभारंभ हुआ जिसमे सर्व प्रथम मॉ सरस्वति के मंदिर में पुजा अर्चना की गई। जिसमे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुगनाबाई-कचरूलाल गुर्जर, श्रीमती किरणबाला-शिवनन्दन छीपा उपाध्यक्ष, मोनिका जैन नायब तहसीलदार ने विकास यात्रा का शुभारंभ किया।

जिसमे दिनांक 05/02/20223 को वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड क्रमांक 02 मे विकास यात्रा निकाली गई। तथा प्रति वार्ड मे चौपाल का आयोजन किया।एवं जिसमे निकाय मे हुए विकास कार्यो एवं विकास कार्यो के सुझाव प्राप्त किये गए, तथा योजनाओं के बारे मे सभी वार्ड वासियों को बताया गया। उक्त यात्रा मे नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, नगर परिषद कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कर्मचारी, ऑगनवाडी कार्यकर्ता आदि सभी विभागों के कर्मचारी सम्मिलित हुए। विकास यात्रा के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण- श्रीमति पुजा-श्यामपुष्प पाराशर, श्री हसमुख सोनी, श्रीमती गायत्री-दीपक व्यास, श्रीमती रतनबाई-गोपाल राठौर, श्रीमती रेखा-गोतम बैरागी, श्रीमती हंसा-हरिश कुमार माली, रघुनाथ सिंह सहित संकुल प्राचार्य, मॉ सरस्वति की पुजा अर्चना कर कार्यकृम का शुभारंभ किया गया, तथा विकास यात्रा प्रारंभ की गई, जिसमे वार्ड क्रमांक 01, शिव मंदिर के पास वाली गली, नई आबादी, कालेज रोड खटीक मोहल्ला, होते हुए जाट रोड से माली समाज शिव मंदिर के पास यात्रा का समापन किया गया।

तथा समापन के पश्चात चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे उपाध्यक्ष प्रतिनिधी शिवनन्दन छीपा ने वार्ड वासियों को शासन की योजनाओं एवं किये गये विकास के बारे मे वार्ड वासियों को बताया गया तथा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी कचरूलाल गुर्जर द्वारा वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड क्रमांक 02 मे प्रस्तावित कार्या तथा आगामी कार्ययोजना के बारे मे बताया तथा उद्भोदन मे सभी वार्ड वासियों को शासन की महती योजना मे सभी वार्ड वासियों को पंजीयन कराने का अनुरोध किया गया ताकि, सभी को समय पर योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जा सके। तथा वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 मे लाभान्वित हितग्राहियों को बारे मे बताया। कार्यकृम का संचालन श्री निर्मल व्यास द्वारा किया गया तथा आभार भरत कुमार भाटी ने किया।

कार्यकृम मे ये रहे उपस्थित- आयोजित विकास यात्रा के प्रथम दिवस मे वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश मंडावरा वार्डवासी, रामपाल सोलंकी, सत्यनारायण माली, भारत सोलंकी, बनवारी लाल पाराशर, कमल शर्मा, हरचरणजित वालिया संकुल प्राचार्य प्रतिनिधी, रतनलाल सोलंकी, शिवप्रसाद आचार्य, गोपाल छीपा, गुलाम समदानी, सीमा सोलंकी महिला बाल विकास सुपरवाइजर, दीपक मुवेल उपयंत्री न.प.रतनगढ़, राजेश पटवा, कैलाश बंजारा सहित नगर परिषद के समस्त कर्मचारी, समस्त ऑगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका एवं वार्ड वासीयों ने विकास यात्रा मे भाग लिया।

Related Post