Latest News

विधायक परिहार ने रविदास जयंती पर भादवामाता से किया विकास यात्रा का शुभारंभ 30 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन सम्पन्न

Neemuch Headlines February 5, 2023, 7:39 pm Technology

नीमच। नीमच विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा संत रविदास जयंती 5 फरवरी रविवार को भादवामाता में विकास यात्रा का शुभारंभ कर 30 लाख से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया।रविवार को ढोल, ढमाकों के साथ विधायक परिहार ने मां भादवामाता के दरबार में पहुंच दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

इसके पश्चात 9 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया। इस दौरान भादवामाता प्रांगण में स्वच्छता कार्य में अहम योगदान देने वाले सफाईकर्मियों को पुष्पमाला और श्रीफल भेंट कर, सम्मानित भी किया गया। विधायक परिहार ने अपने उदबोधन में कहा कि, 5 से 25 फरवरी 2023 तक चलने वाली विकास यात्रा के दौरान जिले में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किये जाएंगे। विकास यात्रा के दौरान गांव-गांव में आयुष्मान योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वितों से संवाद कर रुबरु होगे एवं जनता से उनकी समस्याएं सुनेंगे। कार्यक्रम स्थल पर विकास और जन-कल्याण पर केन्द्रित प्रदर्शनी लगाई गई थी एवं एलईडी स्क्रीन पर विकास कार्यो का प्रसारण भी किया गया।

कार्यक्रम में विधायक परिहार ने कहा जहां स्वच्छता होती है वहीं ईश्वर निवास करते हैं। स्वच्छता के कार्य में सबसे अहम योगदान सफाई कर्मचारी दे रहे हैं। ये लोग बिना समय की परवाह किए सफाई व्यवस्था में जुटे नजर आते है। सम्मान पाकर कर्मचारियों के चेहरों पर मुस्कान के साथ काफी उत्साह नजर आ रहा है। भादवामाता में आयुष मेला भी आयोजित किया गया। जिसमें आयुष विभाग व्‍दारा 528 लोगों की जांच एवं उपचार किया गया तथा नि:शुल्‍क औषधी प्रदान की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान, पवन पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा,जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, भादवामाता पंचायत सरपंच श्रीमती मिट्‌ठूबाई सुरावतएवं संतोष चौपड़ा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में श्री हेमंत हरित, सुखलाल पंवार, श्रीमती मीना जायसवाल, दीपक नागदा, मोहन राणावत, योगेश जैन, अर्जुन सिंह, प्रहलाद भट्, रतन मालावत, जनपद उपाध्यक्ष प्रति‍निधि महेश नागदा, महेश गुर्जर, सत्यनारायण गोयल,श्रीवासुदेव मेघवालव अन्‍य प्रतिनिधिगण, गणमान्‍य नागरिक एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Post