Latest News

रामपुरा से विकास यात्रा का हुआ शंखनाद, विधायक मारू ने कन्यापुजन कर किया विकास कार्यो का भूमिपुजन

Neemuch Headlines February 5, 2023, 7:23 pm Technology

रामपुरा। हर गांव में स्वास्थ्य शिविर का लगाकर हर व्यक्ति की जांच हो और उसका डाटा आधार से लिंक हो जाए। ताकि उपचार में सुविधा हो। इसकी बहुत जल्द व्यवस्था की जाएगी। हर घर नल से जल शुद्ध जल पहुंचे यह संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का है और इस पर काम भी शुरू हो गया है। जल्द गांधीसागर का पानी जल जीवन मिशन योजना के माध्यम प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक पहुंचेगा। जिन गांव की सड़क नहीं थी वहां आज डामरीकरण सड़क बन चुकी है। अगर कोई सड़क बची है तो उसकी भी स्वीकृति जल्द कराकर सड़क का निर्माण किया जाएगा। करीब 100 सुदुर सड़क बन चुकी है और इतनी ही लगभग ओर स्वीकृत होने वाली है जो किसानों के खेतों तक पहुंचने वाले मार्ग को सुगम करेगी। यह सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है। विकास की श्रृंखला निरंतर जारी हैं। यह बात मनासा विधायक अनिरूद्ध (माधव) मारू ने कही। यह रामपुरा में विकास यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। चेनामाता जी मंदिर पर संत रविदास की जयंती मनाई ओर माता सरस्वती एवं कन्या पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। मातृ शक्ति सिर पर कलश लिए यात्रा में चली। जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैण्ड पहुंची। यहां विधायक मारू ने नगर परिषद के 1 करोड 93 लाख 18 हजार रूपए के विकास कार्यो का भूमिपुजन किया । इसमें बड़ा तालाब आर.सी.सी. टोवाल पिचिंग कार्य लागत 109.25 लाख, वार्ड क्र 12 में सुलभ काॅम्पलेक्स निर्माण 12.00 लाख, वार्ड 14 में सुभाष वाटिका के पास सीसी रोड 9.26 लाख, सडक सांख्यिकी अंतर्गत विभिन्न मार्गो का सिंगल लेयर सीसी रोड 46.33 लाख, वार्ड क्र 1 बड़ा तालाब से गुप्तेश्वर महादेव मेंदिर तक सीसी रोड 15.00 लाख, वार्ड 2 में कल्लू भाई से यूसूफ भाई के मकान तक सीसी रोड 1.34 लाख के कार्य शामिल हैं

इस अवसर पर एसडीएम पवन बारिया नगर परिषद अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीरदार, मंडल अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष करूण माहेश्वरी, वरिष्ठ भाजपा नेता शिव कुमार मरच्या, राधेश्याम सारू सहित, दीपक मरच्या, लाला चौहान आदि मंचासीन थे। सिविल हाॅस्पील में डोम निर्माण का भूमिपुजन कर आयुष मेले का शुभारंभ किया :- विकास यात्रा कार्यक्रम के तहत विधायक मारू ने रामपुरा सिविल हाॅस्पीटल में 40 लाख रूपए की लागत से बनने वाले डोम निर्माण का भूमिपुजन कर राष्ट्रीय आयुष मिशन अभियान अंतर्गत ब्लाक स्तरीय आयुष मेला एवं आयुवैदिक होम्योपैथिक मैगा चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 6 लाख की लागत से अस्पताल परिसर में लगने वाले पेवर ब्लाक निर्माण का भूमिपुजन भी किया। मतस्य महासंघ सहकारी मर्यादित का अनुदान राशि वितरीत की :- मछुआरों को मतस्याखोट हेतु नाल एवं जाल खरीदने हेतु नाव/जाल योजना अंतर्गत अनुदान राशि दी जाती हैं। विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान मतस्य महासंघ सहकारी मर्यादित की अनुदान राशि काभी वितरण किया गया। विधायक मारू न लाभांवितों को लाभ वितरण किया।

विधायक मारू ने कहा उक्त योजना के तहत अभी तक 734 हितग्राहियों को 37 लाख 2 हजार रूपए की अनुदान राशि का भुगतान किया जा चुका हैं। 06 को इन गांवों में पहुंचेगी यात्रा :- विकास यात्रा 6 फरवरी को प्रातः 9 बजे मजिरिया, प्रातः 10.30 बजे बारवाडिया, दोप. 12 बजे चंद्रपुरा, दोप. 1.30 बजे अमरपुरा एवं दोप 3.00 बजे अमरपुरा पहुंचेगी।

विधायक मारू के साथ ही विकास यात्रा में अन्य जनप्रतिनिधि एवं पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान पंचायत स्तर पर विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपुजन भी किया जाएगा।

Related Post