नीमच जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आज से विकास यात्राओं का आयोजन

Neemuch Headlines February 4, 2023, 6:25 pm Technology

नीमच| प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी आज 5 फरवरी को संत रविदास जयंती पर विकास यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है, यह विकास यात्राएं नीमच जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद , मनासा में 5 फरवरी से प्रारंभ हो रही है।विकास यात्राएं आगामी 25 फरवरी तक निर्धारित रूट एवं ग्रामवार निकलेगी।विकास यात्रा के दौरान विभिन्न विकास कार्यो एवं निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।विकास यात्रा में सबसे पहले विकास यात्रा का ध्वज एवं विकास रथ चलेगा। विकास यात्रा में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी- कर्मचारी एवं आमजन उपस्थित रहेंगे। कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में विकास यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई है,विधानसभा क्षेत्र नीमच में आज 5 फरवरी को भादवामाता में प्रातः 8:30 बजे विकास यात्रा का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर आयुष मेला भी आयोजित किया जा रहा।

विकास यात्रा भादवामाता से प्रारंभ होकर सावन, आमलीखेड़ा, उमाहेड़ा, बेलारी गुलाबखेड़ी, मुंडला, लसूडीहाड़ा पिपलियामिर्च एवं बोरदियाकला पहुंचेगी, जहां जनसभा होगी।तत्पश्चात बोरदियाकला, मांगरोल सेमली मेवाड़, मेंलकी मेवाड़ होते हुए विकास यात्रा छायन पहुंचेगी जहां जनसभा होगी। विकासखंड मनासा में आज 5 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे नगर परिषद रामपुरा में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

विकास यात्रा नगर परिषद रामपुरा के सभी एक से पन्द्रह तक के वार्डो का भ्रमण कर, अपराह्न 4 बजे ग्राम नलवा में विकासयात्रा पहुंचेगी, जहां भूमिपूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित होगा।जावद क्षेत्र में 5 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे सुलाबावजी से विकास यात्रा का शुभारंभ हो रहा है,विकास यात्रा सुलाबावजी से खेड़ाभंनगोता, अथवाबुजुर्ग, अथवाखुर्द, पाटन, परलाई, मनोहरपुरा, कानोड़, परीछा एवं आंबा होते हुए कछाला पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्रों में ग्रामवार-तिथिवार विकास यात्रा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

विकास यात्रा के लिए ग्राम प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।साथ ही नोडल अधिकारी भी बनाए गए हैं।कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने ग्रामीणों से विकास यात्रा में उपस्थित होकर विकास यात्रा को सफल बनाने में सहयोग का आह्वान किया है।

Related Post