पूर्व मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो शनिवार को नीमच में, बैठक में लेगी सुझाव

Neemuch Headlines February 2, 2023, 6:41 pm Technology

कार्यकर्ताओ और हर वर्ग के व्यक्ति से सुझाव के बाद कांग्रेस तैयार करेंगी अपना वचन पत्र

नीमच। मध्यप्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री और महेश्वर से कांग्रेस विधायक डॉ. विजय लक्ष्मी साधो शुक्रवार रात नीमच पहुंचेगी, वे रात्री विश्राम नीमच में ही करेंगी। श्रीमती साधो शनिवार को प्रातः 11 बजे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कांग्रेस के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, मंडलों, मोर्चो और प्रकोष्ठों के साथ बैठक कर आमजन से भी चर्चा करेंगी। गौरतलब हैं की कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधायक डॉ. विजयलक्ष्मी साधो को नीमच व मंदसौर जिले का आगामी विधानसभा के लिए घोषणापत्र कमेटी का प्रभारी बनाया हैं।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया व जिला संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल ने बताया की मध्यप्रदेश में कांग्रेस नीमच जिले के साथ–साथ पूरे प्रदेश में दमदारी के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। जिसको लेकर सेक्टर से लगा कर प्रदेश स्तर तक तैयारियां तेज हों गई हैं। जिलाध्यक्ष श्री चौरसिया व जिला संगठन मंत्री मित्तल ने कहा की कांग्रेस की सरकार हमेशा जनता की हितैषी रहीं हैं, कांग्रेस सरकार में हर वर्ग का ध्यान रख उनके लिए कल्याणकारी कार्य किए गए। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के स्पष्ट निर्देश हैं, की वचन पत्र दफ्तरों में बैठ कर नहीं बल्कि जनता के बीच में जाकर उनके सुझाव लेकर बनाया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया व जिला संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल ने कांग्रेस के सभी नेता कार्यकर्ता और सभी मोर्चो, मंडल, सेक्टर व संगठन के पदाधिकारियों से शनिवार को प्रातः 11बजे गांधी भवन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। बैठक में क्षेत्र के पूर्व सांसद, पूर्व विधायक व वर्तमान में कांग्रेस से अन्य पदों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया हैं।

जिलाध्यक्ष श्री चौरसिया व संगठन मंत्री श्री मित्तल ने बताया की इस बैठक में विशेष तौर पर बंगला–बगीचा रहवासी,मंडी व्यापारी, उद्योगपति, संविदा स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षक, विद्युत विभाग में कार्यरत आउटसोर्स व अन्य कर्मी, पीएम आवास हितग्राही, महिला वर्ग, किसान वर्ग, मजदूर वर्ग, सीनियर सिटीजन व पेंशनर्स सहित अन्य ऐसे नागरिक जो वर्तमान शिवराज सरकार से पीड़ित हैं।

वे इस बैठक में घोषणा पत्र में सुझाव देने के लिए सादर आमंत्रित हैं।

Related Post