‘‘ऐसा दिखाई देगा सीएम राइज स्कूल जावद का आधुनिक भवन’’

Neemuch Headlines February 1, 2023, 7:56 pm Technology

नीमच। 1फरवरी 2023, म.प्र.में गुणवत्तापूर्ण एवं गुणात्मक शिक्षा के संकल्प के म.प्र.शासन की महत्वाकांक्षी योजना‘‘सीएम राइज स्कूल’’योजना के अन्तर्गत जावद में भी इसी सत्र से सीएम राइज स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय जावद मे शुरू हो चुका है। सीएम राइज स्कूल का लक्ष्य हमारे राज्य मे उत्कृष्ट शिक्षा के लिए सर्वोत्तम मानक स्थापित करना है। यह विद्यालय विद्यार्थियों और अभिभावकों की असीम आशाओं का केन्द्र रहेंगे। भविष्य मे समूचा जनमानस म.प्र. को शैक्षणिक क्रांति के नीव के पत्थर के रूप में पहचाना जायेगा।

सीएम राइज विद्यालयों की परि‍कल्पना अनुसार जावद में भी सीएम राइज विद्यालय का आधुनिक भवन एवं इनडोर, आउटडोर खेल गतिविधियों के संचालन के लिए मल्टी परपस हाल एवं खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें टेबल-टेनिस, शतरंज, व्हालीवाल, एथेलेटीक्स, कुश्‍ती, बेडमिटन, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट आदि, खेल गतिविधि‍यां संचालन किया जायेगा। जिसमे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा। जावद में निर्माणधीन सीएम राइज विद्यालय की पी.आई.यू.से प्राप्त ड्राईंग को देखकर आप अनुमान लगा सकते है, कि ये भवन एवं मैदान कितना आधुनिक एवं भव्य दिखाई देंगा।

अवगत करा दे,कि जावद विकासखण्ड मुख्यालय पर भी सीएम राईज स्कूल का उत्कृष्ट उ.मा.वि. में मुख्यमंत्री जी द्वारा आनलाईन वर्चुअल भूमिपूजन एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की उपस्थिति में किया गया है। जिन्हें वर्तमान परीसर मे विस्तार कर, बनाया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य चालू हो गया है। जावद उत्कृष्ट विद्यालय में सीएम राइज स्कूल भवन 11 हजार 515 वर्ग मीटर क्षैत्र- फल मे बनाया जा रहा है। यह भवन पूरा एक साथ रहेगा। इस विद्यालय मे लगभग 1500 से 2500 विद्यार्थी एक साथ शिक्षा ग्रहण कर सकेगे। परिसर में निर्माण कार्य इस प्रकार किया जा रहा है। जिससे, कि वर्तमान में चल रही शैक्षणिक व्यवस्था नही बिगडें।

सीएम राइज स्कूल में मिलेगी यह सुविधाए-सीएम राइज विद्यालय जावद में विद्यार्थियों के लिए खेल मैदान, प्रयोगशाला, परिवहन की व्यवस्था, साईकिल स्टेण्ड, कार पार्किग स्टेण्ड, बस पार्किग स्टेण्ड, आधुनिक किचन, मल्टीपरपस हाल, आधुनिक लेब, कम्प्युटर लेब, स्मार्ट क्लासेस, पुस्तकालय, इनडोर आउटडोर खेलकूद सहित अन्य सुविधाए विद्यार्थियों को दी जाएगी। यहां पढाई के अलावा खेल, मनोविज्ञान, संगीत, 21वीं सदी के कौशल से लेकर, हर जरूरी आधुनिक सुविधांए उपलब्ध होगी। यह विद्यालय के.जी.से लेकर कक्षा 12वीं तक विद्यार्थियों को घर से स्कूल तक लाने व ले जाने के लिए बस सुविधां भी उपलब्ध कराई जावेगी।

शासन की योजना है,कि सीएम राइज विद्यालय को प्राइवेट स्कूल से भी ज्यादा बेहतर ढंग से संचालित किया जायेगा।

Related Post