पांच रंगों में रंगा स्कूटर लेकर भोपाल से निकले सैफुद्दीन भाई बोहरा पहुँचे मनासा और अचानक सड़कों पर निकालने लगे झाडू देखकर हर कोई हुआ दंग पढ़े पूरी खबर

मंगल गोस्वामी February 1, 2023, 7:45 pm Technology

मनासा। भारत सरकार की स्वच्छभारत अभियान का संदेश लेकर 68 वर्षीय सैफुद्दीन भाई शाजापुर वाले भोपाल से यात्रा प्रारंभ कर मनासा पहुँचे।

नगर के विभिन्न चौराहे बीएसएनएल ऑफिस के सामने होटल और नगर परिषद के सामने झाड़ू लगाकर कचरा एकत्रित किया एवं नगर पालिका व्दारा बनाऐ गये डस्टबीन कचरा पात्र में डालकर लोगो को स्वच्छता का संदेश दिया। सैफुद्दीन भाई स्वच्छ भारत अभियान के 5 रंगों में रंगा स्कूटर पर तिरंगा फहराते हुए तथा पूरे शरीर के कपड़ो पर स्वच्छता के स्लोगन लिखे हुए सैफुद्दीन भाई मनासा पहुचे।स्वच्छता के नाम के रंगो से रंगा स्कूटर से उतरे और अपने साथ लाई हुई झाड़ू से कचरा निकालना शुरू कर दिया।

स्कूटर से मनासा आये आए सैफुदीन भाई का नगर में इस अनोखे अंदाज मे मनासा नगर परिषद अधिकारी सीएमओ महेंद्र वशिष्ट, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर व स्वछता कर्मियों ने माला पहनाकर स्वागत किया।

सैफुद्दीन भाई ने बताया में मौत आने तक स्वच्छता का जागरण अभियान चलाता रहूँगा। निजी खर्च से आठ साल में 500 से अधिक गांव में पहुंचकर स्वच्छता का अभियान चला चुके हैं ओर मरते दम तक इसी तरह स्वछता संदेश देता रहूँगा।

Related Post