ज्ञानोदय महाविद्यालय में प्रबंधन एवं कॉमर्स विद्यार्थियों को आम बजट दिखाया गया

Neemuch Headlines February 1, 2023, 7:44 pm Technology

नीमच। ज्ञानोदय महाविद्यालय में आज संसद में पेश बजट का विद्यार्थियों को लाइव प्रसारण दिखाया गया! संसद में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने 75 वा आम बजट पेश किया! जिसका लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को दिखाया एवं बजट से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई! इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत के निर्देशन में एवं प्रबंधन विभाग के प्रो.संदीप सोनगरा ने सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि बजट का देश की व्यापारिक, औद्योगिक एवं आर्थिक गतिविधियों पर क्या प्रभाव पड़ता है। सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों से पेश बजट पर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई!

जिसमें वरिष्ठ नागरिक खाता स्कीम की सीमा 4.5 लाख से 9 लाख की जाएगी, 22-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है। 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है,क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों, हेलीपेड्स, वाटर एयरोड्रोम और उन्नत लैंडिंग ग्राउंड का पुनरुत्थान किया जाएगा।

सात लाख तक इनकम टैक्स में छूट की घोषणा, 03 करोड़ के टर्नओवर वाले माइक्रो उद्योग को कर में छूट दी जाएगी महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू होगी।

इसमे ग्रीन एनर्जी, ऑटोमोबाइल्स आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई! इस अवसर पर बीकॉम के विभागध्यक्ष प्रो. रवि चौरसिया, डॉ विनीता डाबर, प्रो.राजेश समदानी, प्रो.विजय समदानी, प्रो. प्रकाश गोयल, प्रो.अमित अहीर, प्रो.विष्णु बावरी एवं प्रो.भावना गोयल, प्रो. रवि सोनी, प्रो. केतन खंडेलवाल आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रो.अनूप चौधरी ने दी।

Related Post