आंगनवाडी कार्यकर्ता की शिकायत लेकर महिलाएं पहुँची कलेक्ट्रेट, कार्यकर्ता को हटाने की लगाई गुहार

Neemuch Headlines February 1, 2023, 7:34 pm Technology

नीमच। ग्राम सावन की महिलाएं बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भूलीबाई पति जैतराम मालवीय के खिलाफ शिकायत लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची जहाँ बताया कि सावन की वार्ड 07 और 08 की आंगनवाड़ी जो की इंद्रा नगर में स्थित हे।

आंगनवाड़ी में महीने 25 कार्य दिन में से 20 दिन लापता रहती है और सिर्फ सहायिका ही आंगनवाड़ी खोलती हे और उसी आंगनवाड़ी में प्राइमरी स्कूल के बच्चो की क्लास भी लगती है तो उनकी उपस्थित आंगनवाड़ी में बताकर सिर्फ फार्मलिटी करती है। और बच्चो की आने वाले सामग्री भी बच्चो को कई समय से नही बाटी गई और जब शिकायत के लिए कोई आंगनवाड़ी जाता हे तो कार्यकर्ता उपस्थित मिलती नही हे। और जब उसकी शिकायत कही की जाती है तो वो लड़ाई करने पर आतुर होकर घर पर झगड़ा करने आ जाती है। वही बताया गया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को यहां से हटाया जाए और उस पर उचित कारवाई की जाए।

Related Post