बेमोसम बारिश से टूटे किसान के भी सपने, अब सरकार की ओर आस लगाए बैठा अन्नदाता

दुर्गा शंकरलाला भट्ट January 31, 2023, 8:00 am Technology

जीरन। मालवा-मेवाड़ में हुई आफत की बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है।

ठण्ड की मार ओर बड़ी है। तो साथ ही अन्नदाता की फसलों का भारी नुकसान हुआ है। मध्यप्रदेश के साथ नीमच में हुई बारिश से किसानो की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा अगर हालात ख़राब हुए है। जीरन क्षेत्र के गांव उगरान से किसान‌ अर्जुन धनगर ने बताया कि हमारे गांव के कई किसानों कि फसल पूरी तरह खेतो मे टूट कर जमीन पर सो गई है जिससे भारी नुकसान हुआ है। किसान नानुराम किर ने बताया कि मेरे गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है ।

सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद इस फसल से उम्मीद थी लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था। इसलिए बे मोसम बारिश होने से काफी नुकसान हुआ है। किसानो ने मांग की है कि शासन जल्द गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजे दिया जाए।

Related Post