नीमच तैराकी को एक और बड़ी क़ामयाबी, सिद्धांत सिंह जादोन खेलों इंडिया कैम्प हेतु रवाना

Neemuch Headlines January 31, 2023, 7:57 am Technology

नीमच। खेलो इंडिया यूथ गेम्स २०२३ ( खेलों का मेला ) केंद्र सरकार की खेलों के लिए नई योजना खेलों इंडिया २०२३ की मेजबानी इस बार मध्यप्रदेश को मिली है जिसमे नीमच से एक मात्र खिलाड़ी तैराक सिद्धांत सिंह पिता गोपाल सिंह जादौन का हुआ है। फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया और वाटर स्पोर्ट्स मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कि नीमच के लिए गौरव की बात है कि पूरे उज्जैन सम्भाग का इकलौता तैराक जो खेलों इंडिया मे चयनित हुआ है । खेलों इंडिया तैराकी भोपाल प्रकाश तरण पुष्कर पर दिनांक 7 फरवरी से होनी और 6 फरवरी तक सीधान्त खेलों इण्डिया तैराकी कैम्प जो कि इंदौर शिशुकूंज स्कूल पूल मे प्रेक्टिस करेगा । नीमच तैराकी कोच सुधा सोलंकी (एन आई एस) , आयुष गौड़, नीलेश घावरी , रोहित अहीर एव अभिषेक अहीर ने सयुक्त रूप से बताया कि सिद्धांत इस मुकाम पर पहुंचने वाला सम्भाग का दूसरा खिलाड़ी है इससे पहले नीमच के ही खिलाड़ी नानक जो कि खेलों इण्डिया युथ गेम्स मे ३ साल तक पदक विजेता रहे है । एवं एक नई उम्मीद एक नन्हा तैराक एक किसान का बेटा विकास देवीसिंह जाटव भी हो रहा तैयार। आने वाली प्रतियोगिताओ मे दिखाएगा अपना दम।

नीमच तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि नीमच नगर पालिका के सहयोग के बिना नीमच तैराकी का यह रिजल्ट सम्भव नहीं है और इस बार २०२३ स्टेट प्रतियोगिता की मेजबानी नीमच को करने का अवसर मिला है । पूल मेंटेन्स का काम चल रहा है उम्मीद है नगर पालिका प्रशासन जल्द ही पूल तैयार कर खिलाड़ियों के लिए खोले जिससे हमेशा कि तरह इस वर्ष भी रिजल्ट शानदार रहे । एवं 2023 मे चार अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता होनी है यदि नीमच प्रशासन का साथ इसी तरह बना रहा तो नीमच के खिलाड़ी भी दिन रात मेहनत करने को तैयार है ।

Related Post