वर्षा एवं तेज हवा से हुई फसल नुकसान की तुरंत सूचना दें किसानभाई

Neemuch Headlines January 30, 2023, 7:35 pm Technology

नीमच| रबी-2022-23 में जिला नीमच में1-2 दिवस से हो रही,वर्षा एवं तेज हवा से फसल नुकसान की सूचना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत 72 घंटे के भीतर देना अनिवार्य है। जिससे कृषकों के खेत का सर्वे कार्य समय-सीमा में किया जा सके।

कृषक एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के टोलफ्री नं.1800-233-7115 पर सोमवार से शुक्रवार,प्रातः10.00 से शाम 5.30 बजे तक फसल नुकसान की सूचना दे सकते है या क्रॉप इंश्योरेंस एप,प्लेस्टोर से डाउन लोड कर, एप पर ContinueWithoutLogin अंतर्गत Crop Loss में जाकर मोबाईल नं. की जानकारी एवं ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन उपरांत सीजन, वर्ष, योजना, राज्य, जिला, तहसील, रिवेन्यू सर्किल, पटवारी हल्का, ग्राम, फसल, सर्वे नम्‍बर की जानकारी के साथ एप पर सबमिट कर सकते है, या किसान Intimission फार्म भरकर अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक, बीमा प्रीमियम रसीद, खेत की पावती और साथ में खेत का फोटो लेकर [email protected] तथा [email protected] पर मेल कर सकते है।

सभी किसान भाइयों से विनम्र अनुरोध है, कि अपनी फसल का फसल बीमा होने पर वर्षा से फसल नुकसान की सूचना अवश्य दें, और प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठायें।

Related Post