Latest News

प्रोजेक्ट उन्नति से आत्मनिर्भर बनेगे मनरेगा श्रमिक प्रोजेक्‍ट उन्‍नति संबंधी प्रशिक्षण संपन्‍न

Neemuch Headlines January 29, 2023, 5:22 pm Technology

नीमच। महात्मा गांधी नरेगा के तहत कलेक्‍टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में 22 से 31 जनवरी 2023 तक 10 दिवसीय प्रोजेक्ट उन्न्ति प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय संजय निकुंज मोरवन में किया जा रहा है।

जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद ने बताया, कि जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 में महात्मा गांधी नरेगा के जॉबकार्डधारी परिवार के पात्र हितग्राही जिन्होनें 100 दिवस का रोजगार प्राप्त किया है। उन श्रमिक को प्रोजेक्ट उन्नति के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है, जिले में मोरवन कलस्टर के ऐसे 30 श्रमिकों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण 22 जनवरी 2023 से प्रारंभ किया गया है।

उद्यानिकी विभाग के माध्यम से शासकीय नर्सरी मोरवन में श्रमिकों को कंटिग, बडिंग, ग्राफ्टिंगतकनीक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे कृषक ग्राफ्टिंग कर आम, नीबू, जामफल आदि के नवीन पौधे तैयार कर सकता है तथा इस तकनीक से जल्दी फल आने लगते है, इसका प्रशिक्षण ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी जावद आरती शर्माद्वारा दिया जा रहा है।

उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमच डा.राधामोहन त्रिपाठी द्वारा दी गई।

Related Post