Latest News

उत्कृष्ट विद्यालय एवं विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूलों में कक्षा 2023-24 के लिए 9वी में प्रवेश तिथि 31जन. तक बढ़ाई गई

NEEMUCH HEADLINES January 26, 2023, 6:35 pm Technology

नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों एवं विकास खण्ड स्तरीय मॉडल स्कूलों में वर्ष 2023-24 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु संयुक्त चयन परीक्षा की फॉर्म भरने की तिथि शासन द्वारा बढ़ा दी गई है। उत्कृष्ट विद्यालय नीमच के प्राचार्य सुजानमल मांगरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि (SOE/SOM) सत्र 2023-24 के लिये आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी हेतु कक्षा 9वी में प्रवेश के लिये फार्म भरने की अंतिम तिथि बढाकर 31/01/2023 कर दी गई है।सभी विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने हेतु लिंक https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/soem/SOESOMForm पर सभी आवश्यक दस्तावेज कक्षा 7वीं की अंकसूची,जन्म प्रमाण पत्र(यदि हो),जाति प्रमाण पत्र (यदि हो), चयन का आधार जाति है।,विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि हो),पूर्ण पता, मो.नं.व ईमेल आईडी, पासपोर्ट साईज का कलर फोटो पर विद्यार्थी का नाम व खिचवाने की तिथि अंकित होना अनिवार्य,विद्यार्थी के हस्ताक्षर सहित सभी आवश्यक जानकारियां पूर्ण कर विद्यार्थी एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क या स्वयं डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पोर्टल शुल्क ₹100/-सहित भुगतान कर ऑनलाईन आवेदन दर्ज कर सकते है।नीमच जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय मे प्रवेश हेतु जिले के सभी प्रधान अध्यापकों से पुनः अनुरोध है कि छात्रों को प्रेरित कर अपने विद्यालय से फॉर्म अवश्य भरवाऐ। डेट निकल जाने के बाद विद्यार्थियों का प्रवेश आवेदन फॉर्म नहीं भरा जाएगा। उपरोक्त निर्देश शासकिय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच क्रमांक 1 के प्राचार्य ने देते हुए बताया कि 31 जनवरी 2023 तक फार्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है जिसका जिले के सभी विद्यार्थी एवं विद्यालयो के संस्था प्रधान छात्र हितेषी इस कार्य मे योगदान देकर बढ़ी हुई तिथि का फायदा उठाएं।

Related Post