सब कामों को छोड़कर,करना है यह काम, एक दिवस मतदान का, बाकी दिन आराम, मनासा में 13 वें मतदान दिवस पर दिलाई यह शपथ

Neemuch Headlines January 25, 2023, 4:33 pm Technology

मनासा। शा रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 13वे मतदाता दिवस के अवसर पर संस्था प्रमुख डॉ एम. एल धाकड़ द्वारा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को मतदान की शपथ दिलाई गई। शपथ में कहा गया कि "हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे"।महाविद्यालय के निर्वाचन साक्षरता क्लब(E.L.C) द्वारा "वोटर हेल्पलाईन एप "की जानकारी प्रदान की गई।

Related Post