अनेकता में एकता के संदेश के साथ मनाया गया इनरव्हील दिवस, इनको उत्कृष्ट कार्य के लिए चुना गया

Neemuch Headlines January 24, 2023, 6:16 pm Technology

नीमच। सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली इनरव्हील क्लब नीमच ने बड़े ही उत्साह के साथ इनरव्हील दिवस मनाया। इस दौरान कुलदीप कौर चुनी गई बेस्ट ऑफ डिफेंस रजिया अहमद बेस्ट ड्रेस अप से नवाजा गया। सीमा अरोरा को बस डांस के लिए नवादा गया। कीर्ति जी डींगरा तो बस टेंपो के लिए नवाजा गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर सेवा देने के लिए समर्पित इनरव्हील क्लब नीमच द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ अनेकता में एकता का संदेश देते हुए मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ इनरव्हील क्लब जनक अलवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं सरस्वती पूजन क्लब के पदाधिकारी द्वारा किया गया इनरव्हील प्रार्थना का वाचन सचिव रागिनी कालरा द्वारा किया गया स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष शोभा जी तोतला द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रारंभ देश के विभिन्न प्रांतों की वेशभूषा में सजी इनरव्हील सदस्यों द्वारा रैंप वॉक से किया गया जिसमें रजियाजी अहमद नागालैंड प्रांत हिमांगिनी त्रिवेदी कश्मीर प्रांत सरिता पाटीदार अमरजीत सुमन जी अहीर राजस्थान प्रांत प्रति दुआ एवं सरोज को छाबरा पंजाब प्रांत नेहा गुप्ता एवं संगीता दुआ गुजरात प्रांत हेमा गुप्ता तमिलियन एवं सीमा अरोड़ा मद्रास प्रांत जैसी विभिन्न वेशभूषा में इनरव्हील की सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कुमारी आशी अरोरा द्वारा शानदार गीतों की प्रस्तुति भी दी गई। सभी के द्वारा प्रांत से जुड़ी हुई प्रस्तुतियां की गई रैंप वॉक विभिन्न प्रांतों की बोली एवं विभिन्न प्रांतों की प्रस्तुतियां एवं वेशभूषा को मिलाकर निर्णायक रिया जी तोतला एवं डॉ दीपिका जैन द्वारा निर्णय दिया गया जिसमें सभी चीजों में प्रथम आने वाली बेस्ट ऑफ डिफेंस का अवार्ड कुलदीप और छावड़ा को दिया गया रजियाजी अहमद को बेस्ट ड्रेस अप लिए नवाजा गया सीमा जी अरोरा को बेस्ट डांस के लिए नवाजा गया कीर्ति ढींगरा जी को बेस्ट रैंप वॉक के लिए नवाजा गया। संपूर्ण कार्यक्रम की देखरेख आईएसओ आईएएस शारदा तौर एवं एडिटर अलका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवास से आई इनरव्हील शक्ति की अध्यक्ष सोनम जी कालरा द्वारा किया गया आभार क्लब की कोषाध्यक्ष अलका जी के द्वारा किया गया।

Related Post