Latest News

टाउन हॉल नीमच में भारत पर्व का आयोजन विकास प्रदर्शनी लगेगी

Neemuch headline January 23, 2023, 8:15 pm Technology

नीमच। लोकतंत्र का उत्सव भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी 2022 को नीमच के टाऊन हॉल में शाम 7 बजे से किया जा रहा है।

भारत पर्व में संस्‍कृति विभाग, स्‍वराज संस्‍थान संचालनालय के कलाकार सुश्री सन्नाली शर्मा मंदसौर के नौ सदस्‍यीय दल व्‍दारा लोक नृत्‍य एवं शाजापुर के कबीर भजन गायक बाबुलाल धोलपुरे के 10 सदस्‍यीय कलाकारों के दल व्‍दारा कबीर भजनों की प्रस्‍तुति दी जावेगी। साथ ही स्‍थानीय कलाकार एवं छात्र-छात्राओं द्वारा भी देश भक्तिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्‍तुत किये जायेगें। लोकगीत एवं स्थानीय लोक कलाओं का प्रदर्शन भी भारतपर्व में किया जाएगा। जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा म.प्र.शासन व्‍दारा संचालित जनकल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी।

जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने सभी विभागों के अधिकारियों से अपने स्टाफ के साथ समारोह में उपस्थित होने का आगृह किया है। उन्‍होने जिले के नागरिकों से भी इस भारत पर्व में उपस्थित होकर लाभ उठाने का आगृह किया है।

Related Post