पीएमएफएमई योजना के तहत मसाला लघु उद्योग स्‍थापित कर]आत्‍मनिर्भर बना जगदीश

Neemuch headline January 23, 2023, 5:40 pm Technology

नीमच। प्रधानमंत्री सुक्ष्‍म खाद्य उद्योग उन्‍नयन योजना (पीएमएफएमई)योजना का लाभ लेकर अपना लघु उद्योग स्‍थापित कर, नीमच जिले के विकासखण्‍ड मनासा के ग्राम भाटखेडी के किसान जगदीश पिता किशनलाल कारपेन्‍टर एवं उनका परिवार आत्‍म निर्भर बन गया है। मसालों की पिसाई व क्‍लीनिगं, ग्रेडिंग का लघु उद्योग स्‍थापित कर, किसान जगदीश कारपेन्‍टर 22 हजार रूपये मासिक आमदनी प्राप्‍त कर रहे है। कृषक जगदीश कारपेन्‍टर के पास कुल 2.98 हेक्‍टेयर कृषि भूमि है।वे पहले गेहूं, सोयाबीन, चना आदि की खेती करते थे।जिससे लागत के अनुपात में मुनाफा नही मिल पा रहा था।फिर उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्‍हे पीएमएफएमई योजना के बारे बताया।उद्यानिकी विभाग से जुड़कर, किसान जगदीश कारपेन्‍टर ने एक हेक्‍टेयर में संरक्षित खेती प्‍लास्टिक मल्चिंगखेती प्रारम्‍भ की इस पर उन्‍हे 16 हजार रूपये का अनुदान भीमिला है।

पीएमएफएमई योजना के तहत 15 जून 2022 में किसान जगदीश कारपेन्‍टर ने मसाला पिसाई, क्‍लीनिंग मसाला फसलों की ग्रेडिंग का लघु प्‍लांट स्‍थापित किया।इस उद्योग स्‍थापना के लिए उसे 5.50 लाख के ऋण पर 35 प्रतिशत,2.97लाख रूपये का अनुदान मिला।अपना स्‍वयं का मसाला पिसाई का लघु उद्योग स्‍थपित कर, जगदीश कारपेन्‍टर प्रतिमाह 22 हजार रूपये का लाभ अर्जित कर रहे है। जगदीश अपने मसाला उद्योग में अन्‍य 5 से 7 युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध करा रहे है।

जगदीश कारपेन्‍टर को पीएमएफएमई योजना का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्रमोदी व मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को किसान हितैषी योजनाएं चलाने पर, उनका आभार व्‍यक्‍त करते हुए, धन्‍यवाद दे रहा है।

Related Post