Latest News

समाधान एक दिवस के तहत जुनैद को मात्र आधा घण्‍टे में मिली डिजीटल ऋण पुस्तिका

Neemuch headline January 23, 2023, 5:35 pm Technology

नीमच। समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है।कोर्ट मोहल्‍ला नीमच सिटी निवासी जुनैद पिता जमील खान को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से सोमवार को मात्र आधे घन्‍टे में डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल जाने से वह काफी खुश है। जुनैद ने सोमवार को दोपहर 12 बजे लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में डिजीटल ऋण पुस्तिका बनवाने के लिए आवेदन किया और उसे सोमवार को ही12.30 बजे डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल गई।

तत्‍काल आधे धन्‍टे में डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल जाने से जुनैद काफी खुश है। जुनैद का कहना है,कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी डिजीटल ऋण पुस्तिका मिल जायेगी। पर यह सम्‍भव हो सका है,समाधान एक दिवस व्‍यवस्‍था से।

Related Post