ग्राम पिराना में मंदिर शिखर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव तथा श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव आज से

Neemuch headline January 22, 2023, 9:01 pm Technology

चीताखेड़ा। समीपस्थ ग्राम पिराना में आज दिवस 23 जनवरी 2023 सोमवार से पंचकुण्डात्मक श्री देवनारायण मारुति महायज्ञ , श्री देवनारायण एवं बालाजी मंदिर शिखर कलश प्रतिष्ठा महोत्सव ग्राम वासियों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इसी कार्यक्रम के दौरान कथा प्रवक्ता गौ भक्त पंडित श्री भीमाशंकर शास्त्री दरिया खेड़ी वाले के मुखारविंद से सप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी होने जा रहा है।

उपरोक्त जानकारी समाजसेवी मदन लाल गुर्जर ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि श्रीमद् भागवत कथा याज्ञिक कार्यक्रम आज दिवस 23 जनवरी सोमवार को प्रातः गणपति स्थापना, कलश यात्रा, हिमाद्रि संकल्प, 10 विधि स्नान, मंडप प्रवेश, हवन पूजन, 24 जनवरी मंगलवार को आवाहित देवता पूजन, अग्नि प्रवेश एवं हवन प्रारंभ, शिखर कलश जलाधिवास, 25 जनवरी 2023 बुधवार को नित्य पूजन, प्रधान हवन एवं अन्नाधीवास, 26 जनवरी गुरुवार को नित्य हवन पूजन, पत्रादिवास, पुष्पा दिवास, फलादिवास, ध्रतादिवास, धूपा दिवास एवं सय्या दिवास, 27 जनवरी शुक्रवार को नित्य हवन पूजन व शिखर कलश प्रतिष्ठा, 28 जनवरी शनिवार को पूजन प्रधान हवन, 29 जनवरी रविवार को नित्य हवन पूजन पूर्णाहुति एवं महा आरती के साथ महा प्रसादी भंडारा का आयोजन किया जाएगा इसी के साथ धार्मिक महोत्सव की पूर्णाहुति होगी।

सप्ताहिक श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में धार्मिक महोत्सव में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Related Post