शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. नीमच मे कैरियर गाईडेंस मेले का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न

निर्मल मूंदड़ा January 21, 2023, 8:54 pm Technology

ख्यातनाम विशेषज्ञों द्वारा छात्र छात्राओं को दी गई केरियर गाइडेंस संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां

नीमच। शासकिय उत्कृष्ट उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय नीमच मे कैरियर गाईडेंस मेले का भव्य आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ एडवोकेट संदीप खाबिया, डॉ.संजय जोशी, डॉ.मनीष चमडिया, विरेंद्रसिंह ठाकुर, हार्दिक सोमानी, अरविंद माहेश्वरी, कामिनी परिहार, प्रशांत मित्तल, पूर्व प्राचार्य के.एल. बामनिया, सौरभ उपाध्याय आदि अतिथियों के हाथो मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य सुजानमल मांगरिया के द्वारा आगंतुक सभी अतिथियों का कुमकुम तिलक एवं पुष्पाहार से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता ए.के. शर्मा के द्वारा कैरियर गाइडेंस मेले के आयोजन के संबंध में छात्र छात्राओं को संक्षिप्त जानकारी से अवगत कराया।

इस अवसर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट अरविंद माहेश्वरी एवं इंजीनियर हार्दिक सोमानी के द्वारा अपने उद्बौधन के दौरान अकाउंटिंग एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र की कई प्रकार की अति महत्वपूर्ण एवं रोचक जानकारिया देकर छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

नशा मुक्ति केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम एवं अच्छी ज्ञानवर्धक किताबें को पढ़ने का नशा करने की नसीहत दी। इंजीनियर सौरभ उपाध्याय के द्वारा विभिन्न प्रकार की व्यवसायिक जानकारियां उपलब्ध करवाई।

प्राध्यापक डॉ.संजय जोशी के द्वारा कौशल विकास एवं व्यक्तित्व विकास सम्बंधित जानकारीयो के साथ ही विभिन्न प्रकार की वर्किंग ब्रांचेस, बैंक कैशियर कामिनी परिहार द्वारा बैंकिंग सेक्टर की विभिन्न जानकारियां, डॉ मनीष चमडिया द्वारा N.E.E.T. एवं M.B.B.S.की तैयारियों के बारे मे विस्तृत जानकारीयो से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।

वरिष्ठ उद्यमी प्रशांत मित्तल एवं पूर्व प्राचार्य के.एल.बामनिया के द्वारा भी केरियर गाइडेंस संबंधी सारगर्भित उद्बोधन के द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन केरियर गाइडेंस प्रभारी आर.सी.यादव एवं आभार वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती पुष्पलता सक्सेना द्वारा किया गया।

Related Post