बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर किया बालक, पालक - शिक्षक संवाद

प्रदीप जैन January 21, 2023, 12:54 pm Technology

सिंगोली। वर्ष 2023 में होने जा रही बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर स्थानीय शासकीय बालक हायर सेकेंडरी सीएम राइज स्कूल सिंगोली के शिक्षकों द्वारा 18 जनवरी बुधवार को ग्रामीण इलाकों में जाकर गाँवों में निवासरत विद्यार्थियों के अभिभावकों से संवाद किया।

उक्त जानकारी देते हुए सीएम राइज स्कूल की प्रभारी प्राचार्य वर्षा पिपलीवाल एवं उपप्राचार्य किरण जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, जिला समन्वयक प्रलयकुमार उपाध्याय, एडीपीसी मनोजकुमार जैन के मार्गदर्शन में प्राचार्य आशा पाराशर व उपप्राचार्य किरण जैन के नेतृत्व में सीएम राइज स्कूल में कार्यरत उ मा शि विनोद कुमार धोबी एवं वरिष्ठ शिक्षक शंकरगिर रजनाती ने बुधवार को शाम 6 बजे सिंगोली से लगभग 10 किमी दूर स्थित ग्राम थड़ोद जाकर विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के पालकों से मुलाकात करके मार्च महीने में आयोजित वार्षिक परीक्षा की तैयारियों के बारे में बालक - पालक - शिक्षक संवाद किया गया जिसमें थड़ोद के महावीरदास बैरागी, मुकेश राठौड़, पारस कुमार सेन, कैलाशचन्द्र सेन सहित कई लोगों से परीक्षा को लेकर चर्चा की इसी प्रकार धनगांव में भी ओमप्रकाश चंदेल और अशोककुमार धाकड़ से भी उनके बच्चों के साथ बात करके परीक्षा में सफलता के लिए टिप्स दिए।

Related Post