Latest News

पटवारी व अन्य पर ग्राम अम्बा (लुहारिया जाट) में आदिवासी परिवारो को धमकाने का आरोप, पीड़ित परिवारों ने अजाक्स थाने में दिया आवेदन

Neemuch headline January 20, 2023, 9:53 pm Technology

नीमच। ग्राम पंचायत लुहारिया जाट के ग्राम अम्बा के तीन आदिवासी परिवारों ने स्थानीय पटवारी राहुल शर्मा सहित अन्य लोगों के खिलाफ अजाक्स थाना नीमच में आवेदन देकर शिघ्र मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी 01. भेरूलाल पिता नाथूलाल भील, 02.भेरूलाल पिता गंगाराम भील, 03 केसरबाई पति रामलाल भील,तीनो निवासी अम्बा (लुहारिया जाट) ने अजाक्स थाना प्रभारी महोदय नीमच को अलग-अलग आवेदन दिया। उक्त आवेदन में प्रार्थी क्रं.1भेरूलाल पिता नाथूलाल भील सर्वे क्रमांक 427/1.रकबा 37.130 हेक्टेयर, प्रार्थी क्रं.2 भेरूलाल पिता गंगाराम भील सर्वे क्रं. 427/1 रकबा 37.130 हेक्टेयर, प्रार्थी क्रं.3 केसरबाई पति रामलाल भील सर्वे क्रं. 425/2 रकबा 1 हेक्टेयर भूमि मे से लगभग 1 हेक्टेयर भूमि पर हम कृषि एवं पशुपालन कर अपने एवं अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। और उक्त भूमि पर हमारे परिवार का कई वर्षों से कब्जा चला आ रहा है। इसमें से प्रार्थी केसरबाई पति रामलाल भील ने बताया कि मेरा शासकीय पट्टा भी है। दिनांक 16 जनवरी को ग्राम अंबा जाट का पटवारी राहुल शर्मा एवं उसके साथ लुहारिया जाट का चौकीदार रतन पिता उदा, राजवीर पिता देवीलाल, भवानीसिंह पिता डूंगरसिंह ग्राम लुहारिया जाट हमारे कब्जे वाली जमीन पर आए और हम आदिवासी परिवारों को मां बहन की अश्लील गालियां देते हुए हमारे कब्जे वाली जमीन को छोड़ने हेतु विवश करने का प्रयास किया और कहा कि अगर तुमने जमीन नहीं छोड़ी तो तुम्हें जेल भिजवा देंगे। तीनों आवेदकों ने आवेदन में आगे बताया कि ग्राम अंबा जाट स्थित सर्वे क्रं. 427/1 रकबा 37. 1300 अलग जगह स्थित है।एवं राजवीर पिता देविलाल ग्राम अंबा जाट की भूमि सर्वे क्रं. 234 रकबा 1.0500 अलग स्थान पर स्थित होने के बाद भी पटवारी राहुल शर्मा के द्वारा इन लोगों से सांठगांठ कर हम तीनों प्रार्थीयो आदिवासी परिवारों की कब्जे की जमीन को खुर्द बुर्द कर गलत तरीके से सीमांकन कर हमारे वर्षों से कब्जे वाली जमीन से बेदखल करने की साजिश रची जा रही है।

अतःशासन-प्रशासन से मांग करते है कि शीघ्र ही हम तीनो आदिवासी पीड़ित परिवारों को न्याय प्रदान करें।

Related Post