Latest News

अमर शहीद हेमु कालाणी के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा 21 जनवरी को

लोकेन्द्र फ़तनानी January 20, 2023, 9:49 pm Technology

नीमच। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत, नीमच के तत्वावधान में सिंधी समाज के गौरव अमर शहीद हेमू कालानी के शहीद दिवस के अवसर पर आगामी दिनांक 21 जनवरी 2023, शनिवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सिन्धी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी चौक पर "श्रद्धांजलि सभा" का आयोजन रखा गया है।

पूज्य सिन्धी पंचायत के मुखी (अध्यक्ष) मनोहर अर्जनानी ने स्थानीय सभी सिन्धी समाज जनों से एकता व अखंडता का परिचय देते हुए शनिवार को प्रस्तावित श्रद्धांजलि सभा मे अधिक से अधिक तादाद में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Related Post