कैरियर मार्गदर्शन मेला एव कैरियर मार्गदर्शन प्रदर्शनी कार्यक्रम संपन्न हुआ ।

रामेश्वर नागदा January 20, 2023, 9:35 pm Technology

जावद। शासकीय हायर सेकेंडरी उच्चतर विद्यालय लालपुरा में प्राचार्य सुश्री उषा सोलीवाल के मार्गदर्शन में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशों के अंतर्गत कक्षा नौवीं से बारहवीं तक अध्ययनरत समस्त छात्र छात्राओं के लिए कैरियर मार्गदर्शन मेला संपन्न हुआ।

छात्र छात्राओं को शैक्षणिक क्षेत्र में विषय चयन एवं भविष्य निर्धारण हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन महाकाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, जावद के गोविंद अहीर एवं मुकेश चंद्रावत द्वारा बच्चों को कंप्यूटर व व्यसाय के क्षेत्र में व अपने संकाय के माध्यम से अपना भविष्य उज्जल करने के बारे में योजना बताएं गई व शासन द्वारा जनहित में चलाई गई सभी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कैरियर काउंसलिंर तुषार पुरोहित नीमच मंदसौर की तरफ से उद्बोधन देकर अलग अलग क्षेत्र में कैसे जा सकते हैं सरकारी नौकरी की तैयारी कानून संबंधित जानकारी तथा अन्य विभागों के अधिकार क्षेत्र और नियमों की जानकारी दी और कार्यक्रम में पैरालीगल वालंटियर रामेश्वर नागदा सभी छात्र छात्राओं से कानून संबंधित एवं आने वाली 11 फरवरी को नीमच में नेशनल अदालत लगेगी नीमच में इसके बारे में सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई, साथी विधिक जागरूकता पर विवादो को आपसी समझौता से निपटारा करने की सलाह दी एवं कानून का समुचित सही उपयोग करना चाहिए.।

भूतपूर्व सैनिक आर्मी से रिटायरमेंट दिलीप अहीर द्वारा अपने विभागीय कार्यकाल में दी गई जम्मू कश्मीर आदि जगह 15 वर्षो का अनुभव साझा किया साथ ही सेना में NDA एवं आर्मी और मर्चेंट नेवी में कैसे देश सेवा में योगदान देते हैं बारे में बच्चों को बताया अतिथियों द्वारा छात्रों द्वारा बनाई गई केरियर चार्ट प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम मैं सरस्वती वंदना एव स्वागत प्राचार्य सुश्री उषा सोलीवाल, तुषार पुरोहित, गोविंदा अहीर, रामेश्वर नागदा, उमेश अहीर ने प्रस्तुत की।

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य सुश्री उषा सोलीवाल ,श्रीमती चंद्रकला धाकड़, श्रीमती ललिता धाकड़, सुश्री कविता माने,श्रीमती देवकन्या खोईवाल शांतिलाल बागरी,श्रीलाल धाकड़, मन्नालाल बोहरा, भूपेश सोनी, शांतिलाल बागरी, रामगोपाल कारपेंटर, राजेंद्र जूनवाल ने किया।

कार्यक्रम का संचालन केरियर काउंसलर भूपेश सोनी एवं आभार प्रदर्शन संकुल प्राचार्य सुश्री उषा सोलीवाल,द्वारा किया गया।

Related Post