ग्रामीण क्षेत्रो में आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित

Neemuch Headlines January 18, 2023, 7:29 pm Technology

नीमच। जनपद पंचायत मनासा क्षेत्र में 14 से 24 जनवरी 2023 तक सभी ग्राम पंचायतों में 32 आनंद उत्सव स्थल बनाकर स्थानीय तौर पर परंपरागत खेल कूद गतिविधियाँ कब्बडी खो-खो, बोरा रेस, रस्साकस्सी, चेयर रेस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य भजन गायन, कीर्तन लोक संगीत आदि का आयोजन किया जा रहा हैं।

जिसमें सभी ग्रामीणजन भाग लेकर आनंद उत्सव मना रहे हैं। आयोजन में अभी तक 8 कलस्टर की 25 पंचायतों में इन खेलो एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया हैं जिनमें 2240 प्रतिभागीयो ने भाग लिया। कार्यक्रमों के शुभारंभ एवं समापन हेतु सभी स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा हैं।

प्रत्येक आनंद उत्सव स्थल पर कार्यक्रम आयोजन समिति का गठन तथा प्रत्येक स्थल पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई हैं। आनंद उत्सव समारोह की गतिविधियों में समाज के सभी वर्गों यथा महि‍ला पुरुष, सभी आयु वर्ग के नागरिक, दिव्यांग शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम में 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महि‍ला, पुरूष की सहभागि‍ता के निर्देश भी दिये गये हैं।

अनुविभागीय अधिकारी मनासा पवन बारिया ने बताया, कि प्रतिभागि‍यो को प्रशस्ति पत्र भी दिये जा रहे है।

आन्‍नद उत्‍सव कार्यक्रम में सभी से भाग लेने की अपील की गई हैं।

Related Post