गणपति स्थापना वह ध्वजारोहण के साथ कलश यात्रा से शुरू हुआ श्री 1008 देवनारायण भगवान की सप्तमी उद्यापन कार्यक्रम

प्रदीप जैन January 16, 2023, 6:48 pm Technology

9 कुण्डीय यज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा के साथ सात दिन होगे धार्मिक आयोजन।

सिंगोली। ग्राम परलाई में सोमवार सुबह 9:00 बजे गणपति स्थापना के साथ विशाल कलश यात्रा जुलूस के साथ श्री 1008 देवनारायण भगवान की सप्तमी उद्यापन का सात दिवसीय आयोजन शुरू हुआ जिसमें 9 कुण्डीय यज्ञ एवं 16/01/2023 से 22/01/2023 तक राष्ट्रीय संत श्री स्वयं प्रकाश जी महाराज श्रीधाम वृंदावन वालो के मुखारविंद से श्रीमदभागवत कथा दिन में 12 से 4:30 तक,एवं 19/01/2023 से 21/01/2023 तक सायं 8 बजे से बद्रीलाल गाडरी एण्ड पार्टी ध्दारा बगडावत कथा , 20/01/2023 को अग्नि स्थापना , 21/01/2023 को चादर वितरण, 22/01/2023 को सुबह यज्ञ पूर्णाहुति पश्चात महा प्रसादी एवं सायं 8 बजे गायक पप्पू वैष्णव , कमलेश जांगीड पार्टी ध्दारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।

सप्तमी उद्यापन में 47 जोड़ों ने सामूहिक रुप से भाग लिया जिसमें राजपूत, गुर्जर, प्रजापत, धाकड़, लौहार, सुतार, सेन, बैरागी, मीणा, आदि समाज सम्मिलित थे समिति सदस्यों ने सभी क्षैत्र वासियो से सात दिवसीय इस आयोजन में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेकर आयोजन को सफल बनाने का निवेदन किया है।

Related Post