ग्राम धारडी में 11 क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन, शहनातलाई की टीम रही विजेता

एमडी मंसूरी January 16, 2023, 6:33 pm Technology

झांतला। समीपस्थ ग्राम धारडी में आयोजित 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन किया गया जिसमें शहनातलाई की विजेता टीम रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार धारडी चैम्पियन क्लब द्वारा 5 जनवरी से आयोजित 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में झांतला, शहनातलाई, थडोद, धनगांव, सलावटीया, कास्या, बीगोद, भगवानपुरा, बिलखण्डा, रामपुरिया आदि टीमों के अतिरिक्त मध्यप्रदेश -राजस्थान की कुल 32 टीमों ने भाग लिया। रविवार को फाइनल मैच शहनातलाई और झांतला के बीच खेला गया जिसमें शहनातलाई की टीम विजेता रही मैन ऑफ द मैच नीलेश धाकड़ शहनातलाई को दिया गया। टूर्नामेंट के समापन पर धारडी पहुंचे पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यनारायण पाटीदार के आतिथ्य में विजेता टीम शहनातलाई को 25 हजार रुपये व ट्रॉफी और उपविजेता टीम झांतला को 15 हजार रुपये व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

धारडी चैम्पियन क्लब अध्यक्ष मुकेश रेगर ने बताया कि 5 जनवरी से क्लब द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था जिसमें प्रतिदिन 3 मैच खेले जा रहे थे। मैच को देखने के लिए धारडी सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर क्रिकेट प्रेमी खेल का आनन्द ले रहे थे जिसका समापन रविवार को हो गया है. टूर्नामेंट के आयोजन में टीम सदस्यों असलम मंसूरी, बबलू मंसूरी, विमल रेगर, आदिल मंसूरी, पंकज जायसवाल, कमल रेगर, आशिक मोहम्मद एवं सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा है।

Related Post