Latest News

तिल गुड़ पराठा : स्वाद और सेहत का खजाना, इस आसान तरीके से बनाएं

Neemuch Headlines January 15, 2023, 7:55 am Technology

आइए जानें सरल विधि:-

मसाला सामग्री :-

1 कटोरी सेंक कर बारीक पिसी हुई सफेद तिल,

1/4 कटोरी बेसन,

1 कटोरी बारीक कटा गुड़ या अपने स्वादानुसार,

घी

आवश्यकतानुसार, 1/4

चम्मच इलायची पाउडर,

3-4 केसर के लच्छे (पानी में भीगे हुए) । पराठे की

सामग्री :-

गेहूं का आटा,

2 चम्मच तेल या घी (मोयन के लिए)।

विधि :-

सबसे पहले गेहूं के आटे में तेल या घी मोयन डालकर गूंथ कर अलग रख दें। अब एक कढ़ाई में घी गरम करके उसमें तिल डालें और थोड़ी देर चलाएं। अब बेसन डाल दें। बे

सन को धीमी आंच पर 5-10 मिनट तक सेंकने के पश्चात उसमें गुड़ डालकर हिलाएं, जब तक कि पूरा गुड़ पिघल कर एक जैसा मिश्रण तैयार न हो जाएं। जब तिल-गुड़ तथा बेसन का सारा मिश्रण अच्छी तरह मिक्स और गाढ़ा हो जाए, तब उसमें इलायची पाउडर और भीगी केसर डाल दें। अब मिश्रण पूरी तरह ठंडा होने । मिश्रण ठंडा होने पर उसके अपनी पसंद के साइज के गोले बनाकर रख लें। अब आटे की लोई बनाकर उसमें तिल के मिश्रण की गोली रखकर उसका पराठा बना लें।

तथा तवा गरम करके उसे दोनों तरफ से घी लगाते हुए अच्छे से कुरकुरा होने तक सेंक लें। मकर संक्रांति के लिए खास तौर पर तैयार किया गया तिल गुड़ का पराठा गरमा गरम सर्व करें, यह सभी को बहुत पसंद आएगा

Related Post