Latest News

मक्रर संक्रांति पर श्री दिगंबर जैन सम्रण संस्कृति महिला मंडल ने गायों को खिलाया चारा व गुड़

प्रदीप जैन January 14, 2023, 8:14 pm Technology

सिंगोली। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर श्री दिगम्बर जैन सम्रण संस्कृति महिला मण्डल सिंगोली द्वारा आज दोपहर साढे बारह बजे श्री नारायण गोशाला कछाला पहुंच कर गायो को गुड़ व हरा चाला खिलाकर दान पुण्य कर संचय किया वही मकर सक्रांति हिन्दू धर्म और माघ महीने का प्रमुख त्यौहार है सुर्य जिस दिन धनु राशि से निकलकर मकर मे प्रवेश करते हैं

उस दिन मकर संक्रांति पर्व मनाई जाता है इस दिन स्नान दान व्रत पुजा पाठ आदी का विषेश महत्त्व होता है वही जैन तिथि के अनुसार मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाई गई इस अवसर श्री मति प्रतिभा ठोला श्री कमला बगड़ा श्री सुधा साकूण्या श्री मंजु बागडिया श्री मति रेखा ताथेडिया श्री मति आशा ठोला श्री मति रानु ठोला श्री मति अन्तिम बगड़ा श्री मति अर्चना ठोला श्री मति नेहा साकुण्या श्री मनोरमा बागडिया श्री सुनिता ठोला श्री सरिता मोहिवाल आदी महिला मण्डल कि सदस्य उपस्थित थी।

Related Post