Latest News

सिंगोली सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न

प्रदीप जैन January 14, 2023, 7:07 pm Technology

संस्कारो के साथ शिक्षा देने वाला स्कूल है तो सिर्फ ओर सिर्फ सरस्वती शिशु मंदिर है- केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा।

सिंगोली। नगर के श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम शनिवार दोपहर को मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुख्यआथित्य एवं नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भाया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ समारोह मे विशिष्ट अथिति के रूप मे सुन्दर लाल शर्मा सह प्रांत प्रमुख नगरिय शिक्षा मालवा प्रांत और मुख्य वक्ता के रूप मे विभाग समन्वयक महादेव यादव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के शुरुआत मां शारदा की पुजन से हुई तत्पश्चात केशव शिक्षण समिति के पदाधिकारियो ने आगुतंक अथितियो का राजस्थानी पगड़ी और माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम मे बोलते हुए केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा की आज के इस दौर मे संस्कारो के साथ शिक्षा देने वाला कोई स्कूल हे तो सिर्फ ओर सिर्फ सरस्वती शिशु मंदिर है जो बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कार देने का काम करते हे। आपने यह भी कहा की हमे हमेशा सकारात्मक सोच रखना चाहिए जिससे जीवन ऊचाईयो की ओर बढ़ सके, नकारात्मक सोच वाले व्यक्ति सदेव पिछे रहते हुए प्रगति के मार्ग मे बाधक बनते है। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने बच्चो से आव्हान किया की आज जमाना बहुत आगे बढ़ गया है आप लोग भी नई तकनीक शिक्षा पर ध्यान दे ओर अपने ओर अपने परिवार के लक्ष्य को हासिल करे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता महादेव यादव ने अभिभावको को जागरूक होकर अपने बच्चो के भविष्य को संवारने मे विद्यालय का सहयोग करने की बात कही विशिष्ट अथिती सुन्दर लाल शर्मा ने बोलते हुए कहा की अभिभावक गण अपने बच्चो को सरस्वती शिशु मंदिर पढ़ने भेजे ओर बच्चो को आज के चकाचौंध भरे युग मे भी संस्कार के साथ शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करे।

सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चो ने रंग मंचिय कार्यक्रम मे भारतीय संस्कृति ओर राष्ट्रीयता से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिन्हे अभिभावको ने मन से सराहा बच्चो के मनमोहक कार्यक्रमो ने उपस्थित लोगो को सांस्कृति ओर राष्ट्रीयता से सरोबार कर दिया।

आज आयोजित कार्यक्रम मे अथितियो के अलावा संघ के वरिष्ठ प्रहलादराय गर्ग, राजेश राठौर आईटीसी प्रमुख रतलाम, जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड, केशव शिक्षण समिती के अध्यक्ष बाबुलाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कैलाश जोशी एडवोकेट, प्रदीप जैन, प्रकाश शर्मा, सचिव पवन पालीवाल, प्रभा सुराणा, लता शर्म, निशांत जोशी, राधेश्याम तिवारी सहित नगर के गणमान्य नागरिक ओर अभिभावक गण उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमामय बनाया।

Related Post