नीमच। आज मकर सक्रांति के पावन पर्व पर जहां पर हिंदू धर्म में लोग गौशालाओं में जाकर पूजने वाली गौ माता व गोवंशों को चारा खिलाते हैं वहीं पर कुछ लोग मानवता को तार-तार करने वाली हरकतें भी करते हैं.
निर्दोष गोवंश पशुओं को क्रूरता पूर्वक बांधकर गाड़ियों में डालकर उन्हें वध हेतु ले जाया जाता है इसी कड़ी में आज जीरन थाना प्रभारी आरसी डांगी के नेतृत्व में चिताखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी व उनकी टीम द्वारा कार्रवाई कर एक महिंद्रा पिकअप को पकड़ा जिसके ऊपर पार्टीशन बनाकर सब्जी की गोभी भर रखी थी वह अंदर नो गोवंश के पैरों को बांधकर क्रूरतापूर्वक भर कर ले जाया जा रहा था जिस पर कार्रवाई कर पुलिस टीम ने पकड़ कर उक्त गोवंश के लोगों की ताकत गौशाला में छुड़वाया वह पिकअप सहित आरोपी को पकड़कर जीरन पुलिस थाने लाया गया।
जानकारी अनुसार पिकअप क्रमांक MP14 GC 1559 से 9 केड़े जप्त किये गए। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई चालू थी.
गौरवतलब बात यह है कि इनको तस्करों का नेटवर्क कितना मजबूत है कि अगर जिले में कोई गाड़ियां गोवंश की पकड़ी जाती है तो पकड़ी गई गाड़ी थाने पर नहीं आने से पहले उनको छुड़वाने या धाराओं में फेरबदल करवाने कुछ सेटिंग बाज लोग थाने के इर्द-गिर्द चक्कर लगाना शुरू कर देते हैं वह कई जगह धाराओं में फेरबदल भी होता है जिससे यह गोवंश कर आसानी से न्यायालयीन कार्रवाई से बच कर निकल जाते हैं वह वाहन को भी सुपुर्दगी में लेकर वापस इसी गोवंश तस्करी के धंधे में जुट जाते हैं कई बार एक वाहन कई जगह पकड़ा जाता है तो वापिस कुछ प्रभावी कार्रवाई के अभाव में छूट कर हाईवे पर यही तस्करी का कार्य दोहराने लग जाता है.
आखिर क्यों प्रभावी कार्रवाई इन गोवंश तस्करों पकड़े गए वाहनों को राजसात करने की कार्रवाई क्यों नहीं होती जिले में अभी तक बहुत सारे ऐसे गो तस्करी के बड़े-बड़े मामले आए हैं जिसमें कई कार्यवाही में में तो कुछ वाहन राजसात हुए हैं बाकी बहुतसी कार्यवाहियों में वाहन आसानी से छूट कर उनके मालिकों तक पहुंच गए हैं।