कुकड़ेश्वर क्षेत्र में पशुओं के खुरपका मुंहपका टीकाकरण लगातार जारी है

विनोद पोरवाल January 13, 2023, 8:43 pm Technology

कुकडेश्वर। पशु चिकित्सा विभाग की कुकडेश्वर संस्था अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों में पशुओं को होने वाली बिमारी खुरपका, मुंहपका टीकाकरण किया जा रहा है।

उक्त जानकारी पशु - चिकित्सक महेन्द्र कछावा ने बताया कि अभी तक जिला पशु चिकीत्सा अधिकारी के दिशा निर्देशन में कुकडेश्वर क्षैत्र में टीका करण के तहत रुकमणी गौशाला फुलपुरा,अरावली गोशाला आमेरी, कामधेनु गौशाला देवी सौम्या में टीकाकरण किया जा चुका है।वो अन्य गांवों में भी उक्त कार्यक्रम चल रहा है।

इस बीमारी से ग्रसित पशुओं में उच्च ताप, छाले अल्सर, लार गिरना मुख्य लक्षण है इसमें पशुओं की मृत्यु दर ना के बराबर है, बीमारी सेग्रसित पशु अत्यधिक कमजोर हो जाता है, डाक्टर कछावा ने बताया कि उक्त अभियान में गौ सेवक सुरेश जायसवाल, आयुष जयसवाल, बलराम जयसवाल, आशुतोष जोशी, नरेंद्र सिंह परिहार, जुगल किशोर मेघवाल, गोवर्धन धनगर, अर्जुन राठौर के सहयोग से टीकाकरण निरंतर जारी है

अतः ग्राम वासियों से अनुरोध है कि अपने पशुओं को अधिक से अधिक टीकाकरण करवायें।

Related Post