टाटा पावर सोलर प्लांट भगवानपुरा एवं अगस्त्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन

निर्मल मूंदड़ा January 13, 2023, 5:16 pm Technology

अतिथियों ने बच्चों के द्वारा बनाए गए आकर्षक मॉडलों को सराहा

रतनगढ़। शासकिय कन्या हाई स्कूल डीकेन में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में टाटा पावर CSR नीमच एवं अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विज्ञान मेले में पधारे अतिथियों के द्वारा प्रदर्शनी में लगाए गए बच्चों के द्वारा बनाए गए एक से बढ़कर एक मॉडल को बारीकी से देखा एवं उनकी सराहना की।

इसके पूर्व टाटा पावर भगवानपुरा के प्लांट हेड नितेश पारीक, टाटा पावर पाड़लिया के प्लांट हेड विपिन शर्मा, टाटा पावर CSR मुंबई श्रीमती रिया मैम,टाटा पावर CSR नीमच वरुण चतुर्वेदी, संकुल प्राचार्य आजाद बाबेल जन शिक्षक हजारीलाल पाटीदार, विद्यालय के प्राचार्य सुजान मालवीय, घनश्याम राठौर के द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर विज्ञान मेले का विधिवत शुभारंभ किया गया। विज्ञान मेले में 20 मॉडल मानव शरीर, Lungs Model, फ्लेमिंग राइट हैंड लेफ्ट हैंड रूल, स्टीम इंजन, कपल पेंडुलम, सोलर पैनल, विंड मिल, पेरिस्कोप सहित कई प्रकार के मॉडल बच्चों के द्वारा बनाकर प्रदर्शनी में रखे गए।

विज्ञान मेले में कुल 21 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान शासकिय कन्या माध्यमिक विद्यालय डीकेन, शासकिय कन्या हाई स्कूल डीकेन सहित बड़ी संख्या में ग्राम के बच्चों ने मेले में भ्रमण कर विज्ञान मॉडलो का अवलोकन किया।पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय के शिक्षक गण राजेश राठौर, बृजेश पाटीदार, सुदर्शन पाटीदार,भूपेंद्र कुलमोदीया, प्रिया कुलमोदीया,कुसुम राठौर आदि ने भी सराहनीय योगदान रहा।

समस्त कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्राचार्य सुदान मालवीय ने किया।

Related Post