Latest News

रतनगढ़ में राजस्व विभाग द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर्ताओं के ऊपर हुई प्रभावी कार्यवाही

निर्मल मूंदड़ा January 12, 2023, 7:36 pm Technology

नायब तहसीलदार श्रीमती जैन द्वारा एक करोड़ से अधिक मूल्य की 5 हेक्टेयर से अधिक शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया

रतनगढ़। रतनगढ़ मे नीमच सिंगोली रोड 132 के. वी.विद्युत ग्रिड के नजदीक शासकीय भूमि से राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद के संयुक्त अमले द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाया गया।जिसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ से अधिक कीमत का बताया जा रहा है।

इस दौरान अज्ञात अतिक्रमण कर्ताओ से राजस्व विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।विस्तृत जानकारी के अनुसार रतनगढ़ तहसील टप्पा कार्यालय के अंतर्गत आने वाले पटवारी हल्का क्रमांक 34 गुंजालिया सर्वे क्रमांक 291 नीमच सिंगोली रोड स्थित 132 के.वी.विद्युत ग्रिड के पास राजस्व विभाग की रकबा 5.027 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर अज्ञात लोगों के द्वारा पत्थर डालकर दिवारें बना दी गई थी।जिसकी शिकायत के आधार पर नीमच जिला कलेक्टर के आदेशानुसार एवं जावद अनुविभागीय अधिकारी शिवानी गर्ग के दिशानिर्देश एवं मार्गदर्शन में रतनगढ़ टप्पा कार्यालय पर पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन के द्वारा उक्त अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

इस दौरान रतनगढ़ कस्बा पटवारी पप्पू चौहान, बधावा कस्बा पटवारी नरेश सागर, पुलिस विभाग से एसआई चंद्रप्रकाश सांखला, आरक्षक ईश्वर सिंह, नगर परिषद से राजेश पटवा, भरत भाटी सहित राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन एवं नगर परिषद का संयुक्त अमला अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही मे सम्मिलित हुआ। इस दौरान लगभग 4 से 5 हेक्टेयर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा बनाई गई पत्थर की दिवारो (कोट) एवं पत्थरो के ढेर को 2 जेसीबी मशीनो एवं लगभग 7 से 8 ट्रैक्टरों के माध्यम से हटाकर लगभग 1 करोड़ से अधिक मूल्य की सरकारी भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

इस दौरान लगभग 700/ 800 ट्राली से भी अधिक पत्थरों को भी जप्त कर अपने कब्जे में लेकर नगर परिषद की सुपुर्दगी में डलवाया गया।

Related Post