21 सुत्रीय मांगो में से 18 मांगो को पूरी करने पर करणी सेना एवं सर्वसमाज ने महाराणा प्रताप को पुष्प अर्पित कर ढोल की थाप और पटाखे फोड़कर मनाया विजय उत्सव

प्रदीप जैन January 12, 2023, 7:34 pm Technology

सिंगोली। 21 सुत्रीय मांगो को लेकर करणी सेना परिवार द्वारा सर्वसमाज के हित में 8 जनवरी को भोपाल के जंबुरी मैदान पर लाखों लोगो की उपस्थिति से शुरू हुआ सर्वसमाज हित आंदोलन जिसमें करणीसेना द्वारा 21 प्रमुख मांगे सरकार के सामने रखी प्रभावी आनंदोलन एवं जनहित को देखते हुए सरकार द्वारा 18 मांगो को पुरा करने तथा 3 मांगो के लिए तीन मंत्रीयो की कमेटी बनाकर शीघ्र पुरा करने का लिखित में देकर पूरा करने के आश्वासन एवं सरकार के प्रतिनिधि मंत्री द्वारा करणी सेना के दबंग करणी सैनिक जीवन सिंह शेरपुर, शेलेन्द्र सिंह झाला, विनोद सुनार्थी, भावर सिंह स्लाडिया, लल्लन राजपूत, चंदर बढा़ना, मानवेन्द्र सेंगर के आमरण अनशन को समाप्त कराया जो अपने आप मे करणी सैनिको की विजय के रूप मे माना इस बात को लेकर करणी सेना व सर्वसमाज सिंगोली में खुशी की लहर दौड़ गई।

सभी करणी सैनिक गुरुवार दोपहर 12 बजे बजरंग व्यायामशाला परिसर में एकत्रित हुए व सर्वप्रथम बालाजी महाराज एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आर्शीवाद लिया एवं सामाजिक विषयो पर चर्चा की अंत में सभी ने ढोल की थाप के साथ साथ पटाखो की आतिशबाजी कर खुशीयां मनाई।

आज के इस अवसर पर ठिकाना अम्बा, जराड़, अरनिया, बरडावदा, उम्मेदपुरा, जसवंत पुरा, खवई, धारड़ी,बडी, टोकरा, मेघपुरा गौड़, फुसरिया, बोहड़ा, खजुरिया, बसेडीभाटी, मेघनिवास, कालापीपल, सिंगोली सहित आसपास के सभी करणी सेना परिवार एवं सर्वसमाज जन उपस्थित थे।

Related Post