थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आर सी दांगी के नेतृत्व में आंत्रीमाता मेला में यातायात सुरक्षा सप्ताह के तहत शपथ दिलायी गयी

मंगल गोस्वामी January 12, 2023, 7:29 pm Technology

मनासा। सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक प्रतिदिन अलग अलग कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है ।

जिसके तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम, स्कुलो में भी कार्यक्रम आयोजित किया जाकर बच्चो को यातायात सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जा रही है तथा माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देशित कार्यक्रम गुड सेमेरिटन योजना से भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 12.01.2022 को स्वच्छता पखवाडा 2023 के अंतर्गत सडक सुरक्षा जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में ग्राम आंत्रीमाता मेला में क्षैत्र के विधायक मारू द्वारा निरीक्षक आर सी दांगी के नेतृत्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश दांगी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि परमेश्वर दडींग, जनपद सदस्य विजय शर्मा, सरपंच विष्णु मेघवाल, पंचायत सचिव रामलाल धनगर, सुंदरलाल गुर्जर पत्रकार महैन्द्र श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक भोपालसिंह, सउनि दुर्गाशंकर तिवारी, प्रआर राजकुमार, प्रआर चालक विनोद शर्मा, आर अशोक, मआर पुजा शक्तावत व गणमान्य नागरिकों सहित सैंकडो ग्रामीण जनो को मैला परिसर में शपथ दिलाई गयी।

जिसमें सभी को यातयात नियमो का पालन करने हैतु निर्देशित किया गया। इसी प्रकार यातायात सुरक्षा सप्ताह के दोरान बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालको को हेलमेट न पहनने, ओवरलोडींग वाहन चालको, बिना सिटबेल्ट के चार पहिया वाहन चलाने वाले चालको को यातायात के नियमों के उल्लघंन करने पर चालानी कार्यवाही वाहन चैकिंग के दौरान की जा रही है।

Related Post